शुभंकर शर्मा ने किया दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 45 स्थान आगे बढ़े

shubhankar-blazes-course-with-days-best-64-moves-up-45-places
शुभंकर शर्मा ने बेहतरीन गोल्फ का नजारा पेश करते हुए शनिवार को यहां आठ अंडर 64 का दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जिससे वह सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद 45 पायदान आगे संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गये। यह दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

जेजू आइलैंड। शुभंकर शर्मा ने बेहतरीन गोल्फ का नजारा पेश करते हुए शनिवार को आठ अंडर 64 का दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जिससे वह सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद 45 पायदान आगे संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गये। यह दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 71वें स्थान पर थे। शुभंकर ने पहले दो दौर में 74 और 75 का स्कोर बनाया था और 36 होल के बाद उनका स्कोर पांच ओवर था।

अब 54 होल के बाद वह तीन अंडर पर पहुंच गये हैं लेकिन अब वह शीर्ष पर काबिज ब्रूक्स कोएपका (67) से दस शॉट पीछे हैं। इस सप्ताह जीत पर कोएपका विश्व के नंबर एक गोल्फर बन सकते हैं। उनका स्कोर अभी 13 अंडर 203 है। इयान पोल्टर (68) और दूसरे दौर में शीर्ष पर रहे स्कॉट पियर्सी (72) नौ अंडर 207 के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। शुभंकर ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया तथा पहले नौ होल में छह अंडर का स्कोर बनाया। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़