तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं स्मिथ: ब्रैड हॉज

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने कहा कि मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में रन जुटाना जारी रखेंगे और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को पछाड़ सकते हैं
मेलबर्न। पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने कहा कि मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में रन जुटाना जारी रखेंगे और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को पछाड़ सकते हैं। सत्ताईस वर्षीय स्मिथ ने धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में पहले दिन अपना 20वां टेस्ट शतक पूरा किया। हॉज ने फोक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘‘वह अच्छा खेलता रहा तो 40 या 50 शतक बना सकता है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है और अगर वह इसी तरह खेलता रहा तो ऐसा कर सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह लगभग प्रत्येक तीन टेस्ट में एक शतक जड़ रहा है इसलिये अगर वह 35 साल तक खेलता रहा तो (ऐसा कर सकता है) -- हममें से कुछ तो 42 साल की उम्र तक खेलते हैं, इसलिये समय उसके साथ है।’’ महान भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर 200 मैचों में 51 टेस्ट शतक लगाकर शीर्ष पर हैं, उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (166 टेस्ट में 45 शतक) और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168 मैच में 41 शतक) का नंबर आता है।
अन्य न्यूज़