तो आखिर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने कर ही लिया पदार्पण

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पदार्पण करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि राशिद इस टूर्नामेंट में उलटफेर करने में अहम साबित हेागा।
लंदन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही भारतीय टीम की जीत की उम्मीद करेंगे लेकिन वह डेविड वार्नर, राशिद खान और जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन पर कड़ी निगाह लगाये रखेंगे जिनमें मैच का रूख बदलने की काबिलियत है। तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि राशिद इस टूर्नामेंट में उलटफेर करने में अहम साबित हेागा।
इसे भी पढ़ें: विश्व कप में स्मिथ और वार्नर को सहनशीलता से काम लेना होगा: ब्रेट ली
वह चाहते हैं कि राशिद डीप मिड विकेट क्षेत्ररक्षकों से बल्लेबाजों को चुनौती पेश करे। उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल के दौरान वार्नर की शीर्ष फार्म उनके शानदार प्रदर्शन के लिये अहम होगी।
My first experience of commentary🎙! #CWC19 #ENGvSA pic.twitter.com/qtizT2OQfJ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 30, 2019
अन्य न्यूज़











