दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए नज़र आए सौरव गांगुली

sourav-ganguly-sitting-in-delhi-capital-s-dugout

गांगुली ने इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की अपनी दोहरी भूमिका पर हितों के टकराव के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने आधिकारिक टीवी चैनल से कहा की मैं नहीं जानता।

कोलकाता। हितों के टकराव की चर्चा से बेफिक्र दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मेहमान टीम के डगआउट में बैठे।दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में गांगुली ने अभ्यास सत्र में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी और वह ईडन गार्डन्स पर मैच के दौरान भी उसी के डगआउट में बैठे। 

इसे भी पढ़ें: IPL में दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, शतक से चूके धवन

गांगुली ने इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की अपनी दोहरी भूमिका पर हितों के टकराव के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने आधिकारिक टीवी चैनल से कहा की मैं नहीं जानता। मैं इस बारे में नहीं सोचता। मैं दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर खुश हूं और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैंने वास्तव में कभी इस बारे में नहीं सोचा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़