COA से बात की, हितों से टकराव की कोई बात नहीं: सौरव गांगुली

talks-with-coa-no-conflict-of-interest-says-sourav-ganguly
[email protected] । Mar 14 2019 7:54PM

मैं हमेशा से ही क्रिकेट में लौटना चाहता था। आप कह सकते हैं कि अब मुझे खुशी हो रही है। हां मैं केकेआर का कप्तान था। लेकिन यह भूमिका पूरी तरह से अलग है।

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में सलाहकार की भूमिका प्रशासकों की समिति (सीओए) से सलाह के बाद ही ली है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मिली जीत बहुत बड़ी है, ख्वाजा बोले- अभी जीत की खुशी मनाने का समय

गांगुली ने कहा, ‘‘इसमें बिलकुल भी हितों का टकराव नहीं है। मैंने पहलेही आईपीएल संचालन परिषद से इस्तीफा दे दिया था। मैंने इस भूमिका के लिये प्रतिबद्धता से पहले भी सीओए से बात की थी।’’गांगुली पांच साल से ज्यादा समय से प्रशासक रहे हैं लेकिन अब वह तकनीकी और रणनीतिक मामलों में योगदान दे रहे हैं। केकेआर और अब बंद हो चुकी पुणे वारियर्स की कप्तानी कर चुके गांगुली ने कहा, ‘‘मैं रोमांचित हूं।

इसे भी पढ़ें: गावस्कर ने MCC के टेस्ट में एक तरह की गेंद के प्रस्ताव की आलोचना की

मैं हमेशा से ही क्रिकेट में लौटना चाहता था। आप कह सकते हैं कि अब मुझे खुशी हो रही है। हां मैं केकेआर का कप्तान था। लेकिन यह भूमिका पूरी तरह से अलग है। मैदान में खेलना डगआउट में बैठकर सलाह देना काफी अलग है। बतौर कप्तान मुझे मैदान पर भी रणनीति का कार्यान्वयन करना होता था। लेकिन इसमें प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी क्रिकेटर पर ही होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़