ट्रेनिंग में वैज्ञानिक तरीके पर काफी जोर दिया जाता है: हलप्पा
भारत के पूर्व कप्तान अर्जुन हलप्पा का मानना है सीनियर और जूनियर दोनों स्तर में भारतीय हाकी टीमों की हालिया सफलता के लिये ट्रेनिंग में नये रवैये को श्रेय दिया जाना चाहिए।
बेंगलुरू। भारत के पूर्व कप्तान अर्जुन हलप्पा का मानना है सीनियर और जूनियर दोनों स्तर में भारतीय हाकी टीमों की हालिया सफलता के लिये ट्रेनिंग में नये रवैये को श्रेय दिया जाना चाहिए। हलप्पा बतौर कोच हाल में भारतीय सीनियर पुरूष शिविर से जुड़े, उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक हमारे दिनों में होने वाली ट्रेनिंग की बात है तो इसमें काफी अंतर है। अब वैज्ञानिक तरीके में काफी जोर दिया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2000 के शुरू में तब हम ट्रेनिंग के लिये किसी भी तरह के वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल नहीं करते थे। लेकिन अब मैंने देखा है कि टीम काफी वैज्ञानिक तरीका अपनाती है।’’
हलप्पा ने कहा, ‘‘अब खाने पीने पर काफी जोर दिया जाता है। हम तब ज्यादातर काबरेहाइड्रेट खाते थे लेकिन अब प्रोटीन लेने पर ज्यादा जोर दिया जाता है, परीक्षण की प्रक्रिया भी सारी बदल दी गयी हैं जो काफी अच्छा है और चीजें अब काफी पेशेवर हो गयी हैं।’’ उन्होंने कहा, ''2008-2012 के बीच में हमें ट्रेनिंग के कुछ नये तरीके दिये गये थे लेकिन अब ये ज्यादा आधुनिक हो गये हैं और इससे सिर्फ खेल के विकास में ही मदद मिली है।''
अन्य न्यूज़