पाकिस्तान क्रिकेट को रातोंरात सुधारने के लिये कोई जादू की छड़ी नहीं है: मिसबाह

there-is-no-magic-wand-to-improve-pakistan-cricket-overnight-says-misbah
[email protected] । Dec 9 2019 5:53PM

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उनके पास टीम की तकदीर रातोंरात बदलने के लिये कोई जादू की छड़ी नहीं है। मिसबाह से पाकिस्तान के हालिया खराब प्रदर्शन के बारे में कई सवाल दागे गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी तो वह पद छोड़ देंगे।

कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उनके पास टीम की तकदीर रातोंरात बदलने के लिये कोई जादू की छड़ी नहीं है लेकिन अगर कुछ समय में वह नतीजे नहीं दे सके तो पद छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की 10 साल बाद हुई टीम में वापसी, डेब्यू में जड़ा था शतक

पूर्व कप्तान मिसबाह ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। उनसे पाकिस्तान के हालिया खराब प्रदर्शन के बारे में कई सवाल दागे गए। मिसबाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आप क्या चाहते हैं। आपको समझना होगा कि मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये समय देना होगा और एक प्रक्रिया का सामना करना होगा।

इसे भी पढ़ें: कंधे की चोट से उबर रहे हैं बोपन्ना, कहा- कतर ओपन में करूंगा वापसी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी यहां बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट की बर्बादी का तमाशा नहीं देखना चाहता। किसी को यह पसंद नहीं होगा । मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे इरादे नेक हैं और मैं टीम को बुलंदियों तक ले जाना चाहता हूं। मैं दूसरे चयनकर्ताओं और प्रांतीय टीमों के मुख्य कोचों से बात करके ही फैसले लूंगा। मेरा ‘वन मैन शो ’पर भरोसा नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़