यह हमारा घर है और हमें पिच को बेहतर पढना चाहिये था- महेंद्र सिंह धोनी

this-is-our-house-and-we-should-have-read-the-pitch-better-mahendra-singh-dhoni
[email protected] । May 8 2019 11:23AM

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल भी रहे हैं लेकिन कई बार ऐसे शाट खेलते हैं जो नहीं खेलने चाहिये। हमने इन अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा किया जिन्हें हालात का बेहतर आकलन करना चाहिये था।

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेपाक की धीमी पिच को भांपने में नाकाम रहने और गैर जिम्मेदाराना शाट खेलने के लिये अपने बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की। चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 131 रन ही बना सकी जिसे मुंबई ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘अपने घर पर हमें हालात को अच्छे से भांपना चाहिये था। हम छह सात मैच यहां पहले ही खेल चुके हैं और यह घर में खेलने का फायदा होता है। हमें पता होना चाहिये था कि पिच कैसी होगी। इस पर गेंद आयेगी या नहीं। हमारी बल्लेबाजी बेहतर होनी चाहिये थी।’’

इसे भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स से उसके घर में भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल भी रहे हैं लेकिन कई बार ऐसे शाट खेलते हैं जो नहीं खेलने चाहिये। हमने इन अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा किया जिन्हें हालात का बेहतर आकलन करना चाहिये था।

इसे भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के लिए रोहित शर्मा ने धौनी को ठहराया जिम्मेदार

उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा ही करेंगे।’’ धोनी ने कहा ,‘‘गेंदबाजी में हम कई बार बदकिस्मत रहे क्योंकि कैच छूटे। हमें बल्लेबाजों को जगह देकर गेंदबाजी करनी चाहिये थी। जब स्कोर बड़ा नहीं था तो किफायती गेंदबाजी जरूरी थी।’’ उन्होंने कहा कि पिछले छह में से चार मैच हारने के बावजूद चेन्नई फाइनल की दौड़ में है। उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे समय पर हारना सही नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम शीर्ष दो में रहे। अब हमारा सफर थोड़ा लंबा हो गया लेकिन खुशकिस्मती से हमारे पास दूसरा मौका है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़