वनडे में दो नयी गेंदें अच्छा प्रयोग नहीं: सचिन तेंदुलकर

Two new balls not good in ODIs: Sachin Tendulkar
[email protected] । Jun 22 2018 2:08PM

वनडे मैचों में हाल ही में लगे रनों के अंबार से चिंतित चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस प्रारूप में दो नयी गेंदों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह नाकामी को न्यौता देने जैसा है।

नयी दिल्ली। वनडे मैचों में हाल ही में लगे रनों के अंबार से चिंतित चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस प्रारूप में दो नयी गेंदों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह नाकामी को न्यौता देने जैसा है। इंग्लैंड ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाया। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ वनडे में दो नयी गेंदों का इस्तेमाल नाकामी को न्यौता देने जैसा है । गेंद को उतना समय ही नहीं मिलता कि रिवर्स स्विंग मिल सके। हमने डैथ ओवरों में लंबे समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी।’’

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट पर 481 रन बनाये। अगले वनडे में 312 रन का लक्ष्य 45 ओवरों में हासिल कल लिया। रिवर्स स्विंग के महारथी पाकिस्तान के वकार युनूस ने तेंदुलकर का समर्थन करते हुए कहा ,‘‘ यही वजह है कि अब आक्रामक तेज गेंदबाज नहीं निकलते। सभी रक्षात्मक खेलते हैं। सचिन से पूरी तरह सहमत हूं। रिवर्स स्विंग लुप्त ही हो गई है।’’ आईसीसी ने अक्तूबर 2011 में वनडे में दो नयी गेंदों का प्रयोग शुरू किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़