फुटबॉल में गोल करने को लेकर सुनील छेत्री का आया बयान, कहा- मेरे जैसे गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में

Sunil Chhetri
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके है। इस दौरान भी मैच में गोल करने की उनकी भूख शांत नहीं हुई है। भारतीय फुटबॉल स्टार हर मैच में गोल करना चाहते हैं। सुनील छेत्री 132 मुकाबलों में 84 गोल कर चुके है।

इम्फाल। अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद 38 वर्ष के सुनील छेत्री की गोल करने की भूख कम नहीं हुई है और भारतीय फुटबॉल स्टार हर मैच में गोल करना चाहते हैं। सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सर्वाधिक (132 मैचों में 84 गोल) गोल कर चुके छेत्री ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि गोल करने की मेरे जैसी भूख बहुत खिलाड़ियों में नहीं होती है।’’

किर्गीज गणराज्य के खिलाफ त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच से पहले उन्होंने कहा ,‘‘ गोल करने की मेरी भूख हमेशा से ऐसी ही थी और आगे भी ऐसी ही रहेगी।’’ पहले मैच में म्यामां को 1 . 0 से हरा चुकी भारतीय टीम को बस एक ड्रॉ की जरूरत है।

छेत्री ने कहा कि इंडियन सुपर लीग फाइनल में उनकी टीम बेंगलुरू एफसी को मिली हार के बाद राष्ट्रीय शिविर से जुड़ना वरदान की तरह था। उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय शिविर से हमारा मनोबल बढता है। अगर शिविर नहीं होता तो मेरे लिये उस हार को पचाना और मुश्किल होता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़