मैक्सवेल के आउट होने के बाद वेड, जडेजा में हुई बहस

[email protected] । Mar 27 2017 5:42PM

आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड और भारत के रविंद्र जडेजा के बीच में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद बहस हो गयी।

धर्मशाला। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड और भारत के रविंद्र जडेजा के बीच में यहां चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद बहस हो गयी। यह घटना आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 33वें ओवर की है जब मैक्सवेल को दक्षिण अफ्रीका के अंपायर मराइस इरासमस ने पगबाधा आउट करार दिया।मैक्सवेल ने तुरंत ही डीआरएस लिया जो टीवी रिप्ले में काफी पेचीदा दिख रहा था जिससे आखिर अंपायर का फैसला बरकरार रहा।

मैक्सवेल ने चलना शुरू कर दिया, लेकिन गुस्साये वेड ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ लड़ाई करने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन बीच में आ गये और उन्होंने आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को रोक दिया।वेड जडेजा से बहस कर रहे थे, जडेजा भी इसमें बराबर जवाब दे रहे थे लेकिन एक अन्य खिलाड़ी ने उन्हें हटाया। वेड गुस्से में थे और वह अपनी क्रीज पर वापस चले गये लेकिन वह मुरली विजय के साथ चर्चा करने लगे। दोनों अंपायरों ने फिर भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और जडेजा को बुलाकर चीजें शांत करने के लिये बात की। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के दौरान काफी शाब्दिक जंग हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़