हमें अतिरिक्त मेहनत करनी होगी: क्रेग ब्रेथवेट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 13, 2016 4:49PM
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बैकफुट पर है और अब मैच बचाने के लिये उसे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।
ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बैकफुट पर है और अब मैच बचाने के लिये उसे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। ब्रेथवेट ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कहा, ''भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसने नयी गेंद को बखूबी संभालते हुए चार विकेट जल्दी जल्दी निकाले।’’
अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने 85 रन की साझेदारी की जबकि मेजबान ने दो स्पिनरों को उतारा था। इस पर उन्होंने कहा, ''यह हैरानी भरा नहीं था क्योंकि हमारी ओवरगति धीमी थी। यह भी एक कारण था। हमें एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हम चाहे जीतने के लिये खेले या ड्रा के लिये, हमें उनकी पारी समाप्ति की घोषणा के आधार पर फैसला लेना होगा।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़