'30 जून तक होगा WFI का चुनाव', अनुराग ठाकुर बोले- खेल और खिलाड़ियों पर सरकार का विशेष ध्यान

anurag thakur
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2023 4:20PM

अनुराग ठाकुर ने आज फिर कहा कि कल विरोध करने वाले पहलवानों के साथ मुलाकात सकारात्मक रही। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी। डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक होगा।

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बुधवार को मुलाकात की थी। इस बाद खबर आई थी कि 15 जून तक प्रदर्शन नहीं होंगे। इन सब के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। अनुराग ठाकुर ने आज फिर कहा कि कल विरोध करने वाले पहलवानों के साथ मुलाकात सकारात्मक रही। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी। डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah से मिले प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI प्रमुख के खिलाफ मजबूत चार्जशीट की मांग की


खेल-खिलाड़ियों पर ध्यान

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स का दौरा किया। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में जो सुधार किया गया है उसके परिणाम ये हैं कि पिछले बार ओलंपिक, पैरा ओलंपिक,कॉमन वेल्थ गेम्स में हमने रिकॉर्ड मेडल जीते और उसी दिशा में आने वाले एशियन गेम्स में हम खेले। हमारा लक्ष्य है कि हम आज तक के सबसे ज्यादा मेडल एशियन गेम्स में जीते। भारत सरकार की तरफ से अब तक 220 करोड़ रुपए से अधिक इसके तैयारियों के लिए मंजूर किया गया है। 

बुधवार को क्या कहा था

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात के बाद बुधवार को कहा था कि पहलवानों से मेरी 6 घंटे लंबी चर्चा हुई। हमने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। 30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कुश्ती महासंघ की एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एक महिला करेगी। पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बहाने प्रियंका का PM Modi पर वार, पूछा- कार्रवाई क्यों नहीं हुई

ठाकुर ने कहा कि पहलवानों ने यह भी अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। 15 जून से पहले पहलवान कोई धरना नहीं करेंगे। ठाकुर ने कहा कि पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने मांगी की कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़