टेस्ट मैच के दौरान विलियमसन घायल, अस्पताल में भर्ती

williamson-was-taken-to-the-hospital-after-suffering-a-shoulder-injury-during-the-2nd-test

विलियम्सन को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा और अपनी चोट की गंभीरता को निर्धारित करने के लिए स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

वेलिंगटन। आईसीसी 2019 विश्व कप के साथ ही कुछ महीने पहले ही न्यूजीलैंड को रविवार को एक बड़ा झटका दिया गया क्योंकि कप्तान केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। विलियम्सन को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा और अपनी चोट की गंभीरता को निर्धारित करने के लिए स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। टीम के प्रवक्ता ने इसे एहतियाती कदम करार दिया है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 3-0 से किया क्लीनस्वीप

चोट के बावजूद, विलियमसन ने अपनी पूरी पारी में जबरदस्त जलवा दिखाया, क्योंकि उन्होंने 105 गेंदों पर ग्यारह चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़