Wimbledon 2025 Prize Money: विंबलडन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, प्राइज मनी की राशि जानकर उड़ जाएंगे होश

Alcaraz vs Sinner
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 13 2025 3:06PM

इस बार कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर के बीच फाइनल खेला जाएगा। जोकोविच का सपना टूट गया, वह सेमीफाइनल मैच खेलकर बाहर हो गए उन्हें सेमीफाइनल में सिनर के हाथों हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद अब कार्लोस और सिनर के बीच एक धांसू फाइनल होने की उम्मीद है।

विंबलडन 2025 अपने समाप्ति पर है, जहां महिला सिंगल का खिताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अपने नाम किया। वहीं अब पुरुष सिंगल में खिताब की भिड़ंत रविवार, 13 जुलाई को कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर के बीच होनी है। इसके साथ ही जो भी खिलाड़ी विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल का खिताब अपने नाम करेगा उस पर पैसों की बरसात होगी। हालांकि, जो खिलाड़ी फाइनल में हारेगा वो भी खाली हाथ नहीं जाएगा। 

मेंस सिंगल्स के ऊपर सभी की नजरें हैं। इस बार कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर के बीच फाइनल खेला जाएगा। जोकोविच का सपना टूट गया, वह सेमीफाइनल मैच खेलकर बाहर हो गए उन्हें सेमीफाइनल में सिनर के हाथों हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद अब कार्लोस और सिनर के बीच एक धांसू फाइनल होने की उम्मीद है। 

टेनिस की बात हो, तो इसकी इनामी राशि का जिक्र भी होता है। टेनिस प्लेयर्स को काफी पैसा मिलता है। भारत में जून में आईपीएल फाइनल जीतकर आरसीबी ने एक मोटी रकम इनाम के रूप में हासिल की थी। आरसीबी की टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज के रूप में मिले थे। 

वहीं विंबलडन जीतने वाले एक ही खिलाड़ी को आरसीबी की प्राइज मनी से काफी ज्यादा धन राशि मिलनी है। अब ये रकम कार्लोस और सिनर में से किसे मिलेगी ये तो वक्त बताएगा।

विंबलडन 2025 की प्राइज मनी?

दरअसल, इस बार विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी को 35 करोड़ रुपये की भारी धनराशि मिलने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही रकम महिला वर्ग में भी मिली है। ये तो सिंगल्स विनर को मिलने वाली प्राइज मनी है। हारने वाले खिलाड़ी को 17 करोड़ रुपये से कई ज्यादा  की धन राशि मिलनी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़