विश्व चैंपियन तीरंदाज Aditi Swami ने स्वर्ण जीता, Nataraj का पूल में दबदबा

Aditi Swami
ANI

दिल्ली हाफ मैराथन (डीएचएम) के आयोजक पिछले महीने प्रतियोगिता के 20वें सत्र के बाद 16 सामाजिक कार्यों के लिए 4.12 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रहे। दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे साझेदार लक्ष्य के समर्थन से एनजीओ, फंडरेजर, कारपोरेट और धावकों ने अलग-अलग सामाजिक कार्यों के लिए 4.12 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।’’ बयान में दावा किया गया कि दो दशक में डीएचएम चैरिटी के लिए 88 करोड़ रुपये से अधिक जुटा चुका है।

शिवाजी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहीं विश्व चैंपियन तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों (केआईयूजी) के पांचवें दिन कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

पूल में ओलंपियन श्रीहरि नटराज और भव्या सचदेवा ने बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी को दबदबा बनाए रखने में मदद की जिससे तैराकी स्पर्धा अभियान 27 स्वर्ण पदक के साथ खत्म हुआ। यूनिवर्सिटी ने तैराकी की नौ स्पर्धाओं में आखिरी दिन सात स्वर्ण पदक जीते। जैन यूनिवर्सिटी 45 ​​पदक (27 स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 22 स्वर्ण के साथ दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 21 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। उन्नीस साल की अदिती ने जिन भी खेलो इंडिया युवा खेलों में हिस्सा लिया है, उन सभी में स्वर्ण पदक जीता है।

उन्होंने महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर केआईसूजी में शानदार शुरुआत की। नटराज पूल में आखिरी दिन के स्टार रहे। उन्होंने 100 मी फ्रीस्टाइल में 52.30 सेकेंड के समय के साथ और 50 मी बैकस्ट्रोक (26.53 सेकेंड) में स्वर्ण पदक जीता। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 400 मी मेडले मिश्रित रिले में शामिल होकर नौ स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ समापन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़