योगेश्वर का लंदन ओलंपिक का कांस्य बदल सकता है रजत में

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 30, 2016 12:26PM
योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल सकता है क्योंकि लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोव को डोप टेस्ट में नाकाम पाये जाने के बाद उनका पदक छीन लिया गया है।
नयी दिल्ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल सकता है क्योंकि 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोव को डोप टेस्ट में नाकाम पाये जाने के बाद उनका पदक छीन लिया गया है।
रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है। कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरूषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उनका यह पदक रजत में बदल सकता है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि युनाइटेड विश्व कुश्ती और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति करेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़