भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया सुपर ऐप SwaRail, मिलेगी सभी सुविधाएं

रेलवे ने एक सुपर ऐप लॉन्च की है जिसका नाम SwaRail है। पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सभी सर्विस का एक्सेस मिलेगा। भारतीय रेस इस न्यू सुपर ऐप को centre For Railway Information System ने डेवलप किया है और अभी ये प्ले स्टोर पर बीटा प्रोग्राम में है।
भारतीय रेलवे ने एक सुपर ऐप लॉन्च की है जिसका नाम SwaRail है। पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सभी सर्विस का एक्सेस मिलेगा। भारतीय रेस इस न्यू सुपर ऐप को centre For Railway Information System ने डेवलप किया है और अभी ये प्ले स्टोर पर बीटा प्रोग्राम में है।
रेलवे का ये सुपर ऐप सभी सर्विस देने का काम करेगा। जो अभी अलग-अलग ऐप से मिल रही हैं। इसकी मदद से रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। यहां से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और पीएनआर की भी जानकारी ले सकेंगे। हालांकि, इस ऐप के बाद आईआरटीसी ऐप को बंद कर दिया जाएगा या वह आगे भी चलता रहेगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
रेलवे के इस सुपर ऐप के तहत ये सुविधआएं मिलेंगी
रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
अनरिजर्व्ड टिकट
प्लेटफॉर्म टिकट
पार्सल बुकिंग
पीएनआर जानकारी
फूड ऑर्डर और शिकायत आदि
वहीं रेलवे ने इस न्यू सुपर ऐप के तहत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी दिया। जिसमें सिंगल साइन-ऑन, ऑनबोर्डिंग और रेलवे पैसेंजर्स को कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
साथ ही यहां यूजर्स को अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। सिंपल साइन इन की मदद से पैसेंजर्स आसानी से लॉगइन कर सकेंगे। नए यूजर्स को शुरुआत में कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।
अन्य न्यूज़