Oneplus 6T में 8 जीबी रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बिक्री शुरू

oneplus-6t-have-8-gb-ram-and-inbuilt-fingerprint-sensor-know-specifications
[email protected] । Nov 3 2018 7:20PM

OnePlus ने हाल ही में अपना शानदार स्मार्टफोन Oneplus 6T लॉन्च किया है, जिसके बिक्री शुरू हो गई है। Oneplus 6T की खासियत की बात करें तो फोन में 8 जीबी रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

OnePlus ने हाल ही में अपना शानदार स्मार्टफोन Oneplus 6T लॉन्च किया है, जिसके बिक्री शुरू हो गई है। Oneplus 6T की खासियत की बात करें तो फोन में 8 जीबी रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले पर एक छोटा नॉच भी दिया है। स्मार्टफोन की अच्छी परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में..


Oneplus 6T स्पेसिफिकेशन

- OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आती है।

- OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर रन करता है।

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

- वनप्लस 6टी 6 जीबी और 8जीबी रैम वैरिएंट के साथ आता है।

- वनप्लस 6टी 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर भी एफ/1.7 है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन 2 वैरिएंट के साथ आता है, एक वैरिएंट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और दूसरे वैरिएंट में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

- फोन को 3,700 एमएएच की बैटरी पावर देती है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शा दिया गया है।

OnePlus 6T कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6T के जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 41,999 है। फोन की बिक्री शुरू हो गई है। आप इस फोन को एमेजॉन या वनप्लस की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़