Rapido ने लॉन्च की नई फूड डिलिवरी सर्विस, Swiggy और Zomato को देगा टक्कर

बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने अपनी नई सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस का नाम Ownly है और ये फूड डिलिवरी की सर्विस प्रोवाइड कराएगी। अभी ये टेस्टिंग फेज में है और इस सर्विस का मुकाबला फूड डिलिवरी के दिग्गज प्लेटफॉर्म जोमेटो और स्वीगी के साथ होगा।
भारत में बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने अपनी नई सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस का नाम Ownly है और ये फूड डिलिवरी की सर्विस प्रोवाइड कराएगी।
अभी ये टेस्टिंग फेज में है और इस सर्विस का मुकाबला फूड डिलिवरी के दिग्गज प्लेटफॉर्म जोमेटो और स्वीगी के साथ होगा।
फिलहाल,रैपिडो ने ये अपनी सर्विस बैंगलुरु शहर शुरू की है। जहां कुछ ही इलाकों को शुरुआती फेज में कवल किया है। को-फाउंड और चीफ एग्जीक्यूटिव अरविंद सांका ने टेक क्रंच के साथ बाचती के दौरानबताया है कि रैपिडो ने Ownly सर्विस को लॉन्च किया है जो Ctrlx Technologies की सहायक कंपनी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ownly अभी कम कीमत के बावजूद फूड आइटम प 5 परसेंट का ऑफ भी दे रहा है। दरअसल, Ownly की तरफ से जोमेटो और स्वीगी की तरह रेस्टोरेंट से कमीशन नहीं वसूला जा रहा है।
वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, रैपिडो फूड को करीबी रेस्टोरेंट से प्रोवाइड करने की कोशिश करेगा। ऐसे में उसको फ्लूल सेविंग होगी और प्रोफिट भी होगा।
अन्य न्यूज़












