ट्राई करना चाहते हैं 5 Made in India तो ये रहे 5 गैजेट्स

Made In India Gadgets
Prabhasakshi

स्मार्ट वॉच और ऐसे कई सारे हेल्थ डिवाइसेज लोगों द्वारा बहुत फ्रिक्वेंटली इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जानी-मानी भारतीय कंपनी बोट ने एक स्मार्ट रिंग की लेकर आई है, जिसे एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस कहा जा रहा है।

जब भी गैजेट्स की बात होती है तो हमारे जेहन में सबसे पहले चीनी और जापानी प्रोडक्ट की एक लंबी लिस्ट घूमने लग जाती है। खास करके चीनी गैजेट्स की बात आए तो हमारे सामने कई सारे ऑप्शंस दिख जाते हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि चीन हर एक फील्ड में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए तमाम गैजेट्स बनाता है और भारत जैसे बड़े मार्केट में बड़ी आसानी से उसके प्रोडक्ट आपको देखने को मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amazon लाया है न्यू ईयर का तोहफा, जल्दी करें!

हालांकि भारत सरकार यह लगातार प्रयास कर रही है कि, लोग भारत में बने हुए मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करें और इसके लिए विदेश से आ रहे हैं लैपटॉप और टैबलेट्स की आयात को भी सीमित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है। ऐसे में लोगों के सामने यह बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है कि, कौन से ऐसे प्रोडक्ट है जो भारत में बना रहे हैं, तो आपके सामने ऐसे पांच गैजेट्स के नाम बताने जा रहे हैं जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट हैं और जिनकी परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त है। 

1. लावा ब्लैज 5G (Lava Blaze 5G)

बता दें कि भारत में बना यह फोन काफी किफायती है और इसमें उपभोक्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे 4GB से लेकर 8GB तक के रैम की सुविधा के साथ लांच किया गया है। लावा का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर चलता है। 

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी भी कंपनी द्वारा लगाई जा रही है। वहीं इस फोन का जो डिस्प्ले है वह 6.51 इंच का है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ रहा है जिसमें प्राइमरी कैमरा जो है वह 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है वह भी सेंसर के साथ। 

2. बोट स्मार्ट रिंग (bOAt Smart Ring)

स्मार्ट वॉच और ऐसे कई सारे हेल्थ डिवाइसेज लोगों द्वारा बहुत फ्रिक्वेंटली इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जानी-मानी भारतीय कंपनी बोट ने एक स्मार्ट रिंग की लेकर आई है, जिसे एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस कहा जा रहा है। इसको आपको स्मार्ट वॉच की तरह नहीं बल्कि अपनी उंगली में अंगूठी की तरफ पहनना है और यह आपके बॉडी टेंपरेचर को माफ कर आपके हेल्थ के बारे में ट्रैक करेगी। इस रिंग में एटीएम वाटर और स्वेट रजिस्टेंस का फीचर दिया गया है। 

3. Noise Air Buds Mini 2 

म्यूजिक के दीवाने या लंबे समय तक बातचीत करने वाले लोग ब्लूटूथ को लेकर काफी कंफर्टेबल होते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में भारतीय कंपनी नॉइस द्वारा ब्लूटूथ पेश किया गया है और यह काफी किफायती भी है सिर्फ ₹999 में उपलब्ध है। बता दें कि एक बार यह ब्लूटूथ अगर चार्ज हो जाती है तो 45 घंटे तक इसका प्ले टाइम आपको मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटोमेटेकली एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। यह चार रंगों में अवेलेबल है। 

4. क्रॉसबिट्स अपेक्स रीगल स्मार्ट वॉच (Crossbeats Apex Regal Smartwatch)

 

अगर आपको भी स्मार्ट वॉच बहुत पसंद है तो आप यह स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं और इसकी कीमत मात्र 3,499 है। यह दो रंगों में आ रहा है जिसमें ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है। इसकी स्क्रीन की बात करें तो इस स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच का राउंड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। इसमें भी आपको 280 mAh की बैटरी दी गई है और यह स्मार्ट वॉच स्टैंडबाई के मोड पर 30 दिन तक चल सकती है। इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में आपको 100 से भी ज्यादा प्रीलेडेड एक्टिविटीज और AI हेल्प सेंसर दिए जा रहे हैं। 

5. जेब्रोनिक्स ज़ेब जूक बार 9750 प्रो साउंडबर (Zebronics Zeb-Juke Bar 9750 Pro Soundbar)

जेब्रोनिक्स भारतीय कंपनी है और इसके स्पीकर्स बहुत पहले से ही लोगों के दिलों पर राज करते आए हैं। अब यह स्पीकर सबबुफर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है और इसमें आपको एक साउंड बार और दो वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर दिए जा रहे हैं। यह ऑप्टिकल और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें आप USB या AUX का इस्तेमाल कर दूसरी डिवीजन को इससे कनेक्ट कर आसानी से शानदार म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। 

तो यह है वह पांच अलग-अलग फील्ड के डिवाइस जो भारतीय बाजार में ऑलरेडी मौजूद हैं। इन भारतीय गैजेट्स को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़