WhatsApp जल्दी ही ला रहा है ये 5 नए फीचर्स, जानें कुछ बड़ी बातें

Whatsapp
Creative Commons licenses

ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप कितना लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। अगर साधारण शब्दों में कहें तो दिन भर में अनगिनत बार लोग व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन करते हैं और स्टेटस चेक करते हैं।

सोशल मीडिया के चुनिंदा लोकप्रिय प्लेटफार्म में व्हाट्सएप अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज कराता है। इसी उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने ऐप में परिवर्तन करते रहता है और इसे और इंटरेस्टिंग और यूजर फ्रेंडली बनाते जा रहा है। एक आंकड़े की मानें तो दुनिया भर में व्हाट्सएप यूज़ करने वाले 2 बिलियन से ज्यादा लोग हैं। 

ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप कितना लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। अगर साधारण शब्दों में कहें तो दिन भर में अनगिनत बार लोग व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन करते हैं और स्टेटस चेक करते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि व्हाट्सएप लोगों की लाइफ स्टाइल का प्रमुख हिस्सा बन चुका है।

  

इसी संदर्भ में व्हाट्सएप ने यह ऐलान किया है कि जल्द ही व्हाट्सएप यूज करने वाले आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप में कुछ बड़े बदलाव किए जाएंगे। हालांकि व्हाट्सएप के डेवलपर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि इन बदलावों को यूजर्स के लिए लाने में अभी समय लगेगा, क्योंकि इनका टेस्टिंग अभी बाकी है। वहीं यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि व्हाट्सएप में क्या-क्या संभावित बदलाव हो सकते हैं! तो चलिए जानते हैं क्या है वह संभावनाएं जिनको लेकर जोर शोर से चर्चा की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: डिटेल में जानिए, कैसे एक्सेस कर सकते हैं अपने डिजीलॉकर को गूगल फाइल्स से

ब्लॉक शॉर्टकट 

अगर यह सुविधा व्हाट्सएप में ऐड हो जाएगा तो इसके तहत यूजर्स को आसानी से और पहले के मुकाबले जल्दी अननोन नम्बर्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस बदलाव के बाद एक साथ कई सारे यूजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जो कि पहले ऐसा नहीं होता था और आप एक बार में सिर्फ एक ही कांटेक्ट को ब्लॉक कर सकते थे। व्हाट्सएप में अगर यह फीचर आ जाता है तो यह काफी यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन होगा, जिनके पास दिन भर में कई सारे ऐसे अननोन मैसेज आते रहते हैं और वह उन्हें डिस्टर्ब करते हैं। 

डिटेक्ट टेक्स्ट इन इमेज 

इस फीचर के आज आने के बाद आप आसानी से उन टेक्स्ट इमेज का फायदा उठा सकते हैं जो आपको कहीं से फॉरवर्ड कर आए हैं। आप आसानी से इमेज से टेक्स्ट को अलग कर सकते हैं। हालांकि बीटा वर्जन पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है। 

मूविंग एंड्रॉयड चैट हिस्ट्री 

इस फीचर के आ जाने के बाद से एंड्रॉयड यूजर अपने चैट हिस्ट्री को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से ले जा सकेंगे। पहले चैट हिस्ट्री को दूसरे डिवाइस में ले जाने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अगर यह फीचर आपको मिल जाता है तो आप इसके माध्यम से ही अपने पुराने चैट को आसानी से दूसरे डिवाइस में खोल पाएंगे। 

मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड 

यह फीचर काफी यूजफुल साबित होने वाला है उन लोगों के लिए जो अक्सर व्हाट्सएप पर मीडिया फाइल या फोटोस फॉरवर्ड करते रहते हैं। आपने ध्यान दिया होगा तो जान पाएंगे कि पहले जब आप इमेज या कोई मीडिया फाइल फॉरवर्ड करते हैं तो उसके साथ कैप्शन लिखने का ऑप्शन नहीं आता था, लेकिन इस फीचर के आ जाने के बाद आप अपने मीडिया या इमेज पर कैप्शन लिख सकते हैं, इतना ही नहीं आप पहले से मौजूद किसी फोटो या वीडियो पर से कैप्शन को आसानी से रिमूव कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप कैमरा मोड 

इस फीचर के तहत व्हाट्सएप अपने कैमरा मोड पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स कैमरा से वीडियो पर आसानी से स्विच कर सकता है। अब फोटो क्लिक करने के साथ ही उसे वीडियो बनाने में भी असनी होगी। इस फीचर के आ जाने के बाद से व्हाट्सएप यूजर आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़