Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है Redmi 9 prime जानिए क्या हैं शानदार फीचर्स?

Redmi 9 prime

रेडमी प्राइम सीरीज के इस नए फोन के बारे में लगाए जा रहे कयासों के मुताबिक ये फोन गेमिंग, बैटरी और कैमरा बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो मार्केट के अन्य फोन फीचर्स को टक्कर देगा।

4 अगस्त को Xiaomi ने अपनी प्राइम सीरीज के नए फोन रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च करने जा रहा है। भारतीय बाजार में Xiaomi की ये प्राइम सीरीज एक बार फिर मोबाइल जगत की नामी कंपनियों और अच्छे खासे फीचर्स वाले फोन्स को खासा टक्कर दे सकती है। इसका मुख्य कारण कम दामों में ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करने के कारण भी हो सकता है। आपको बता दें Redmi 9 prime का ये मॉ़डल चीन में लॉन्च हो चुके Redmi 9 से मिलते जुलते फीचर्स के समान हो सकता है। Xiaomi ने भारतीय बाजारों में पहले भी प्राइम सीरीज की बिक्री बढ़-चढ़कर की है और मार्केट को कैप्चर किया है।

इसे भी पढ़ें: 10 हजार के बजट में आते हैं यह बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Redmi India ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और बताया कि एक बार फिर Redmi #backtoprime आ रहा है। यानि इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्केट में एक बार फिर रेडमी की ये प्राइम सीरीज तहलका मचाने वाली है। अगर Redmi 9 prime चाइना में लॉन्च हुए Redmi 9 का कॉपी है तो इसका बजट आम लोगों की जेब से मेल खाएगा। जिससे भारत में इसकी बिक्री के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।

लॉन्च कब हो रहा है आप कब से बुक कर सकेंगे?

जैसा कि Redmi India ने ट्वीट करते हुए बताया और Redmi 9 prime का ऑफिशियल टीजर अपने यूट्यूब पर लॉन्च करते हुए जानकारी दी है उसके मुताबिक 4 अगस्त को दोपहर ठीक 12 बजे Redmi 9 prime की लॉन्चिंग हो जाएगी। भारत में अब तक तरह-तरह के प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर चुकी Xiaomi का भारत में अगला प्रोडक्ट Redmi 9 prime स्मार्टफोन के रूप में होगा। 

Redmi 9 prime के शानदार फीचर्स 

रेडमी प्राइम सीरीज के इस नए फोन के बारे में लगाए जा रहे कयासों के मुताबिक ये फोन गेमिंग, बैटरी और कैमरा बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो मार्केट के अन्य फोन फीचर्स को टक्कर देगा। इसके साथ ही इस फोन की खासियत के रूप में एक और चीज है जिसे वॉटरड्रॉप नॉच के नाम से जाना जाता है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप नॉच देने की शुरूआत ओप्पो कंपनी ने की थी। 

ओप्पो के इस फीचर को कई और मोबाइल कंपनियों ने तरजीह दी। वॉटरड्रॉप नॉच का मतलब पानी की बूंद की तरह मोबाइल के फ्रंट कैमरे को आकार देना। Redmi 9 prime में FHD+ display, battery 5000 Mah. और 13megapixles कैमरा के साथ ही एंड्रॉयड-10 MIUI 11 version होने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: आ गया सबसे छोटा स्मार्टफोन, क्रेडिट कार्ड जितना है साइज़

#backtoprime Redmi 9 prime की कीमत (expected price) कितनी हो सकती है?

टेक एक्सपर्ट्स के लगाए गए अनुमान के मुताबिक अगर इस फोन के फीचर्स Redmi के कुछ चुनिंदा फोन्स से मेल खाता है तो इस फोन की मार्केट प्राइस 9,000 से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं लगाए जा रहे कयासों के अनुसार Xiaomi, Redmi 9 को भी भारत में उतार सकता है ये महज एक अफवाह है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़