Weekend को बनाएं शानदार! गुरुग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में घूमकर आएं, जानें रुट-टिकट प्राइस और समय

अगर आप भी नई लोकेशन सर्च कर रहे हैं, तो आप अपने परिवार या दोस्त के साथ गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस जगह पर आपको तोता, हूपू, पर्पल सनबर्ड, मैना, बतख, पेंटेड स्टॉर्क और सफेद इबिस जैसे कई पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी।
दिल्ली-एनसीआर के घुमक्कड़ के लोगों के लिए इस लेख में वीकेंड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप भी नई लोकेशन सर्च कर रहे हैं, तो आप अपने परिवार या दोस्त के साथ गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गुरुग्राम के सुल्तानपुर नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस लोकेशन पर आप कैसे पहुंच सकते हैं और टिकट प्राइस क्या है, इससे जुड़ी सभी मुख्य जानकारी भी आप यहां जान पाएंगी।
सुल्तानपुर नेशनल पार्क समय
सुल्तानपुर नेशनल पार्क सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। आप समय का ध्यान जरुर रखें। भूलकर भी देर शाम को यहां जाने का प्लान मत करें, क्योंकि यह शाम 4 बजे बंद हो जाता है। यहां आप जाने का प्लान कर रहे हैं, तो 4 बजे से ही पहले ही आएं।
टिकट कीमत
इस पार्क में एंट्री फीस कम है, इसलिए आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर हर वीकेंड समय बिताने के लिए जा सकते हैं। प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 50 रुपये है। 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट प्राइस नहीं है।
कहां पर स्थित है सुल्तानपुर नेशनल पार्क?
यह नेशनल पार्क हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फरुखनगर में स्थित है। ध्यान रखें कि पार्क फरुखनगर के पास सुल्तानपुर गांव में है। यह गुरुग्राम-झज्जर हाईवे पर है, जो गुरुग्राम शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से धौला कुआं से दूरी करीब 40 किलोमीटर है। यह जगह पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट है।
क्या खासियत सुल्तानपुर नेशनल पार्क?
हरियाणा सरकार ने इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। मार्गों को चौड़ा करने के साथ यहां चार नए ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही, पक्षियों को आकर्षित करने वाले पेड़-पौधे और छोटे-छोटे टीले भी तैयार किए गए हैं। इस जगह पर आपको तोता, हूपू, पर्पल सनबर्ड, मैना, बतख, पेंटेड स्टॉर्क और सफेद इबिस जैसे कई पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी।
- यहां ई-रिक्शा की भी सुविधा आपको मिल जाएगी, जिसमें बैठकर आप पार्क में घूम सकते हैं।
- हर जगह पर बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि आप पक्षियों के बारे में पढ़ने का मौका मिल सके।
- छोटे रेस्टोरेंट भी यहां पर मौजूद है, जहां आप खाने का आनंद ले सकते हैं।
- छोटा पानी का लेक है, जहां आपको ढेर सारे पक्षी बैठे हुए देखने को मिल ही जाएंगे।
अन्य न्यूज़












