- |
- |
ट्रैवल करते वक्त जरूर साथ रखें यह चार चीजें, वरना हो सकती है रास्ते में समस्या!
- सिमरन सिंह
- जनवरी 1, 2021 18:15
- Like

यात्रा करने के दौरान साथ में एक छोटा साइड बैग जरूर लें। ध्यान रहे कि बैग उतना ही छोटा रखें जितना आप कहीं भी जाने पर कैरी कर सकें। चाहें आप अपने परिवार के साथ हो या अकेले सफर कर रहे हों एक छोटा बैग अपने साथ जरूर लें।
जब घूमने का प्लान बनता है तो मन में एक अलग सा उत्साह होता है। इसे लेकर तरह-तरह के प्लान करना शुरू कर देते हैं, साथ ही बैग पैकिंग की भी शुरुआत धीरें करने लगते हैं। अपने जरूरत से जुड़ी हर वस्तु को रखने के बाद खुद को टेंशन फ्री कर लेते हैं। हालांकि, आप उन जरूरी चीजों से अंजान होते हैं जो जरूरत पड़ने पर हमें परेशानी में डाल सकती हैं। चाहे टूर कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो उन सामानों को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यात्रा के दौरान हमारे साथ जरूर होना चाहिए। जिससे की आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े और आप अपनी यात्रा उत्साह के साथ कर सकें, आइए आपको चार जरूरी सामान के बारे में बताते हैं जो आपके साथ यात्रा के दौरान हमेशा होनी चाहिए...
इसे भी पढ़ें: हनीमून ट्रिप के लिए यह 4 जगह हो सकती हैं आपकी पॉकेट फ्रेंडली!
एक छोटा बैग
यात्रा करने के दौरान साथ में एक छोटा साइड बैग जरूर लें। ध्यान रहे कि बैग उतना ही छोटा रखें जितना आप कहीं भी जाने पर कैरी कर सकें। चाहें आप अपने परिवार के साथ हो या अकेले सफर कर रहे हों एक छोटा बैग अपने साथ जरूर लें। इसमें अपना छोटा-मोटा जरूरी सामान रखें। जैसे- रूमाल, दवाइयां आदि रख सकते हैं। इसके अलावा इस बैग में आप खुल्ले पैसे भी रख सकते हैं।
सेफ्टी पिन और सुई-धागा
यात्रा करने के दौरान जरूरी है कि आप अपने साथ सेफ्टी पिन और सुई-धागा रखें। कई बार घूमने के दौरान पहनें हुए कपड़े अगर फट जाते हैं या फिर जूता-चप्पल टूट जाता है तो ऐसे में सेफ्टी पिन या सुई-धागा काम में लिया जा सकता है। ये चीज हमारे लिए उस वक्त काम आ सकता है जब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प न हो। हालांकि, बाद में भले ही नया जूता-चप्पल या नए कपड़े खरीदकर पहन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पहली बार विदेश यात्रा पर जाते समय इन बातों का रखें ख्याल
पानी की बोतल
सफर के दौरान पानी की बोतल साथ रखना बेहद जरूरी है। अगर रास्ते में आपके बोतल से पानी खत्म हो जाए तो उस बोतल को भी खराब समझकर न फेंके, क्योंकि कई बार पानी तो उपलब्ध होता है लेकिन पानी की बोतल मिलना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में संभाली हुई बोतल काम में ली जा सकती है। आप इस बोतल में साफ पानी भर सकते हैं।
जरूर रखें कैश
आजकल अधिक्तर लोग डिजिटल पैमेंट का ज्यादा उपयोग करते हैं। ऐसे में अपने पास कम ही कैश रखते हैं फिर नहीं भी रखते, लेकिन आप जब कहीं घूमने जाए तो अपने पास कैश भी जरूर रखें। कई बार नेटवर्क प्रॉबलम या एटीएम मशीन न मिलने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि साथ में थोड़ा-बहुत कैश भी रखें।
- सिमरन सिंह
Related Topics
traveling tips what to take with you during travel what essential items to take when you are going out a small bag travel ghumne janai ke liye kaise kren bag pack bag packing tips travel bag me kya jaruri saman rkhen kaisa le jayen chota bag paise rakhne ke liye konsa bag sahi ghumne ke liye packing ट्रैवलिंग टिप्स यात्रा के दौरान क्या-क्या लेकर जाएं घमने जाने पर कौन सा जरूरी सामान ले जाएं एक छोटा बैग यात्रा tourism travel पर्यटन पर्यटक travel tips travel tips in hindi ट्रेवल टिप्स ट्रेवल टिप्स इन हिन्दी यात्रा
