Japanese Baba Vanga: बाबा वेंगा ने फिर की डरावनी भविष्यवाणी, जुलाई में हो जाएगा दुनिया का ऐसा हाल

baba vanga
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 21 2025 2:48PM

रियो तात्सुकी की किताब में दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलेगा। इसके बाद पानी के नीचे ज्वालामुखी है, जो फट जाएगा। इस ज्वालामुखी फटने की घटना से भयंकर सुनामी आएगी। इस सुनामी में जापान के दक्षिणी द्वीप,ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों पर प्रभाव देखने को मिलेगा।

जापान में एक रहस्यमी मंगा कलाकार और कथित भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी हुआ करते थे, जिन्हें आज के समय में आम जनता बाबा वेंगा के नाम से जानती है। बाबा वेंगा ने अपनी किताब द फ्यूचर आई सॉ में कई वर्षों पहले ही ऐसी भविष्यवाणियां कर दी थी जो आज के समय में भी प्रासंगिक है। बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियां आज भी सच साबित हो रही है।

इनमें कुछ मुख्य भविष्यवाणियों की बात करें तो 2011 में जापान में आई सुनामी, वैश्विक महामारी की लहर, एशिया में भूकंप, आगजनी की घटनाओं में बढ़तोरी, ऐसी कई घटनाएं हैं जिनका जिक्र बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में किया है। इसी बीच बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी पर इन दिनों चर्चा हो रही है। उन्होंने जुलाई 2025 के लिए भविष्यवाणी की है, जिसने दुनिया को हिला दिया है। लोगों में इसे लेकर काफी चिंता है।

रियो तात्सुकी की किताब में दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलेगा। इसके बाद पानी के नीचे ज्वालामुखी है, जो फट जाएगा। इस ज्वालामुखी फटने की घटना से भयंकर सुनामी आएगी। इस सुनामी में जापान के दक्षिणी द्वीप,ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। तात्सुकी की मानें तो ये सुनामी वर्ष 2011 में आई फुकुशिमा सुनामी से भी बड़े स्तर पर नुकसानदायक साबित हो सकती है। इस सुनामी के कारण हजारों लोगों की जान को खतरा हो सकता है। अगर समय रहते इस सुनामी से निपटने की तैयारी नहीं की गई तो ये विनाशक होगी।

 

इस किताब की ये हैं खास बातें

इस किताब में आपदाओं की तारीख और स्वरूप के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कई प्राकृतिक और मानव-निर्मित घटनाओं के बारे में उल्लेख किया हुआ है। किताब के लेखक ने इन चेतावनियों को सीधे तौर पर नहीं बताया है बल्कि कला के जरिए इन्हें दुनिया के समक्ष रखा है। इसे वैज्ञानिक रुप भी नहीं दिया गया।

 

जापान में सुनामी का डर

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो लोगों में जापान में संभावित रुप से आने वाली इस सुनामी का डर बना हुआ है। लोगों ने इस दौरान जापान की यात्रा को स्थगित करने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भविष्यवाणी के कारण कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुकिंग में 50 फीसदी की गिरावट देखी है। पर्यटकों का मानना है कि पहले भी भविष्यवाणियां सच साबित हुई है। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़