इस छोटी सी बच्ची की एक्टिंग देख आप भी कहेंगे Aww, वीडियो इंटरनेट पर मचा रही तहलका

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक छोटी बच्ची नजर आ रही है जो अपनी मां की एक्टिंग करते हुए नजर आ रही है।मां-बेटी की जोड़ी की ये स्किट वीडियो काफी मजेदार है और इंटरनेट पर कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो को लोगों ने हजारों लाइक्स दिए है।
कोरोना महामारी के कारण इस समय कई लोगों का व्रक फॉर्म होम चल रहा है। सिंगल लोग वर्क फॉर्म होम में आसानी से ऑफिस का काम कर लेते है लेकिन जिनके घर में छोटे बच्चें हो उनके लिए घर से काम करना एक मुशअकिल टास्त होता है। बच्चों को अपने माता-पिता का पूरा ध्यान और समय चाहिए होता है और यह पेरेट्स के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है।
इसे भी पढ़ें: पति की आत्मा को मुक्त करने के लिए विधवा को गैर मर्द से बनाने पड़ते हैं संबंध, कुछ अजीब हैं यहाँ की परंपरा
इसी बीच हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची नजर आ रही है जो अपनी मां की एक्टिंग करते हुए नजर आ रही है। मां-बेटी की जोड़ी की ये स्किट वीडियो काफी मजेदार है और इंटरनेट पर कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो को लोगों ने हजारों लाइक्स दिए है।
क्या है इस वीडियो में
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची और मां दोनों ही स्किट करते हुए नजर आ रहे है। मां बच्ची की एक्टिंग करते हुए कहती है कि "मम्मी मेरे साथ साइकिल चलाने चलो न, इसपर बच्ची मां की एक्टिंग करते हुए कहती है "अभी मेरी कॉल है ठीक है, शोर मत मचाना। एक कॉल है, लास्ट, एक कॉल लेने दो ठीक है, उसके बाद में चलूंगी"। यह वीडियो बच्ची की प्यारी एक्टिंग के कारण काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बच्ची का नाम रूहानी मारवाह है और इस पेज पर उनके 700 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 8 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1.42 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।












