Singapore में मिली कॉकरोच की नई प्रजाति, पोकेमॉन के नाम पर हुआ नामकरण, जानें यहां

cockroach
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 10 2023 2:37PM

सिंगापुर में इन दिनों कॉकरोच की नई प्रजाति का आविष्कार हुआ है। इस नई प्रजाति का नामकरण भी कर दिया गया है। नए नाम को लेकर कई लोगों ने खास प्रतिक्रिया भी दी है। इस नई प्रजाति का नाम एक मशहूर कार्टून कैरेक्टर के नाम पर रखा गया है।

आमतौर पर कॉकरोच से हर व्यक्ति को डर लगता है। कॉकरोच के घर में रहने से वैसे तो कई बीमारियों का खतरा बना रहता है मगर पर्यावरण के लिए कॉकरोच काफी फायदेमंद हो सकते है। यहां तक की कॉकरोच धरती पर सबसे तेजी से प्रजनन करने वाले कीटों में शुमार है।

इसी बीच कॉकरोच की सिंगापुर में नई प्रजाति भी मिली है। इस प्रजाति का नाम फेरोमोसा है। इस प्रजाति का नाम कार्टून कैरेक्टर पोकेमोन के नाम पर रखा गया है जो कि कॉकरोच से मिलता जुलता है। इस पोकेमॉन कैरेक्टर को वीडियो गेम की सातवीं सीरीज में देखा जा सकता है। प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के ली कोंग चियान के अनुसार ये कॉकरोच नोक्टिकोलिडे परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसकी अब तक 32 प्रजातियां ज्ञात हैं। ये काफी नाजुक कॉकरोच की श्रेणी में आता है, जो कि सिंगापुर में पहली बार मिला है।

वर्ष 2016 में सिंगापुर में कीडों की विविधता के संबंध में जानने के लिए कीट सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें कॉकरोच की प्राकृतिक तौर पर खोज हुई थी। हालांकि इसका बाहरी भाग किसी पूर्व में मान्यता मिल चुकी प्रजाति से मेल खाता है। मगर इसके अंदरुनी भाग से पता चला है कि ये ऐसा कॉकरोच है जिसकी खोज पहले नहीं हुई है।

ली कोंग चियान नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के फू माओशेंग और यूपीएलबी म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के क्रिस्टियन लुकानास ने हाल ही में अपनी खोज के बारे में एक पेपर प्रकाशित किया। माओशेंग ने इस खबर को ट्विटर पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा, "एक नए नाजुक एपिजियन नोक्टीकोला की जानकारी साझा की गई है। यह सिंगापुर से इस जीनस के पहले रिकॉर्ड के तौर पर सामने आया है। बता दें कि यह पोस्ट कुछ दिन पहले ही शेयर की गई थी। शेयर किए जाने के बाद से इसे 1600 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कई लोगों ने शेयर पर कमेंट भी किए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़