Unlock-5 का 117वां दिन: 19.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगाये जा चुके हैं टीके

corona

मंत्रालय ने कहा कि इनमें दिन के दौरान 7,171 सत्रों में टीके लेने वाले 3,34,679लाभार्थी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट देर रात संकलित की जाएगी। टीकाकरण अभियान के 10वें दिन शाम 7.10 बजे तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के कुल 348 मामले सामने आये हैं।

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या सोमवार शाम तक बढ़कर 19.5 लाख से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम 7.10 बजे तक कुल 35,853 सत्रों में कुल 19,50,183 लाभार्थियों को टीके लगाये गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें दिन के दौरान 7,171 सत्रों में टीके लेने वाले 3,34,679लाभार्थी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट देर रात संकलित की जाएगी। टीकाकरण अभियान के 10वें दिन शाम 7.10 बजे तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के कुल 348 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक 10वें दिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया गया।’’ अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद सोमवार शाम 7.10 बजे तक टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या में कर्नाटक में 2,30,119, आंध्र प्रदेश में 1,55,453, पश्चिम बंगाल में 1,21,615, गुजरात में 91,110, बिहार में 88,200, केरल में 71,976, तमिलनाडु में 68,916, मध्य प्रदेश में 56,586 और दिल्ली में 33,219 लाभार्थी शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत, 193 नये संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,845 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,760 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और दो लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों संख्या अब बढ़कर 2760 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 514,जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169,बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 115, पाली में 109 औरसीकर में 100संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 370 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,11,117 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ हीसंक्रमण के 193 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,845 हो गयी जिनमें से 2,968 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 30, कोटा में 24, नागौर में 22, अलवर में 21, जोधपुर में 11 व भीलवाड़ा में 10 नये संक्रमित शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत पर अपुष्ट ‘थ्योरी’ को बढ़ावा दे रहा है चीन

गुजरात में कोरोना वायरस के 390 नए मामले, तीन की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा तीन संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 2,59,487 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 4379 पहुंच गई है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कुल 707 लोगों को दिन में अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 2,50,763 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: जायडस कैडिला ने कहा, कोविड-19 की दवा के दूसरे चरण के परीक्षण से सकारात्मक परिणाम

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1842 नए मामले, 30 की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1842 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 30 संक्रमितों की मौत रिपोर्ट हुई। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब मामले दो हजार से कम आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में कुल मामले 20,10,948 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 50,815 पहुंच गई है। राज्य में 18 जनवरी को 1924 नए मामले आए थे। विभाग ने बताया कि 30 मौतों में से 12 बीते 48 घंटे में हुई हैं जबकि एक पिछले हफ्ते हुई थी। शेष 17 मौतें पिछले हफ्ते से पहले अवधि हुई थी लेकिन आंकड़ों में अब जोड़ा गया है। बयान में बताया गया है कि राज्य में एक दिन में 3080 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्य में कुल 19,15,344 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बयान के मुताबिक, राज्य में 43,561 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 348 मामले मुंबई में सामने आए हैं और सात संक्रमितों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 3,06,398 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 11,311 हो गई है। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 668 मामले रिपोर्ट हुए हैं। क्षेत्र में कुल 6,89,460 मामले आए हैं। नागपुर शहर में 181 और पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 102 नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 2.53 फीसदी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत पर अपुष्ट ‘थ्योरी’ को बढ़ावा दे रहा है चीन

दिल्ली में कोरोना वायरस के 148 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 148 नए मामलों की पुष्टि हुई जो नौ महीनों में सबसे कम हैं। वहीं नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.31 प्रतिशत है। जनवरी में यह चौथी बार है कि दैनिक आधार पर रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या 200 से कम है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,34,072 हो गए हैं तथा पांच और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,813 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1694 रही।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, जुर्माना या जेल भी हो सकती है

हरियाणा में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, चार की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 118 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा चार संक्रमितों कीमौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि हरियाणा में कुल मामले 2,67,231 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3014 पहुंच गई है। बुलिटेन के मुताबिक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पलवल जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। नए मरीजों में गुरुग्राम के 28 और फरीदाबाद के 19 मामले शामिल हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1378 है जबकि 2,62,929 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत, 193 नये संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,59,979 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,483 पहुंच जाने के साथ इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,59,979 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, जहानाबाद, मुंगेर तथा सारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,483 हो गयी। बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,59,897 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर 69,269 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 222 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 2,05,60,357 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,56,008 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 का 2265 लोगों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.56 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़