Ganesh Chaturthi पर सामने आया एक दांत वाले हाथी का वीडियो, सोशल मीडिया पर IFS ने किया शेयर

elephant one tooth
X @susantananda3
रितिका कमठान । Sep 20 2023 4:56PM

यह वीडियो एक हाथी का है जिस पर दर्शकों का ध्यान बहुत अधिक गया है। इस क्लिप को जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक प्रपोज किया वैसे ही दर्शकों का ध्यान इस वीडियो ने खींच लिया। वीडियो में एक हाथी राजा सी तौर पर कैमरे की ओर चला दिख रहा है।

भारत भर में 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया गया। इसी के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत भी हो चुकी है। गणेश चतुर्थी के मौके पर भारत भर में लोगों ने भगवान गणेश का स्वागत करने के लिए अपने घरों को रोशन किया और सजाया। गणेश चतुर्थी के मौके पर जहां भक्तों ने गणेश जी का स्वागत किया वहीं दुनिया भर में लोगों ने एक दूसरे को कैसे दूर थी की शुभकामनाएं भी दी। 

इसी बीच गणेश चतुर्थी पर एक खास वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे एक आईएफएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो खास इसलिए है क्योंकि इसमें जो हाथी है वह एक दांत वाला है।  गौरतलब है कि भक्त अपने घर को सजाने के अलावा गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश के प्रिया व्यंजन स्वादिष्ट मोदक भी बनाते हैं। खुशहाली के लिए भक्ति भगवान गणेश ऐसे आशीर्वाद मांगते हैं। इसी बीच आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है।

 

यह वीडियो एक हाथी का है जिस पर दर्शकों का ध्यान बहुत अधिक गया है। इस क्लिप को जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक प्रपोज किया वैसे ही दर्शकों का ध्यान इस वीडियो ने खींच लिया। वीडियो में एक हाथी राजा सी तौर पर कैमरे की ओर चला दिख रहा है। इस हाथी के पास सिर्फ एक ही बात है यानी एक दांत हाथी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। खास बात है कि भगवान गणेश का भी एक ही रात है और इस हाथी के पास भी एक ही दांत है जिससे गणेश चतुर्थी के मौके पर यह वीडियो बेहद खास बन गया है। बता दें कि भारतीय वंशीवादी अधिकारी ने एक दांत वाले हाथी का वीडियो शेयर किया और गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दी।

 

भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने एकल दांत वाले हाथी का वीडियो साझा करके गणेश की भावना का आह्वान किया। नंदा ने हिंदू भगवान के लिए एक भक्ति गीत 'एकदंताय वक्रतुण्डाय' का एक श्लोक भी जोड़ा। अपने कैप्शन में, IFS अधिकारी ने लिखा, “एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरी तनया या धीमहि। गजेशानाय भालचंद्राय श्री गणेशाय धीमहि। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ।” बता दें कि इस क्लिप में हाथी घने जंगल से निकलता है और कंक्रीट की सड़क पर चलता हुआ दिखता है। 

 

इस वीडियो में एकदंत वाला हाथी एक वन क्षेत्र के अंदर से कड़ी साड़ियों के बीच में से निकलता हुआ दिखता है। हाथी अपनी सूंड हिलता हुआ दिख रहा है और जो व्यक्ति हाथी का वीडियो शूट कर रहा है हाथी उसी की ओर देखते हुए दिखता है। इसके बाद हाथी जंगल की सड़क पर कदम रखता है और सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों की तरफ बढ़ने लगता है। तुझे वीडियो काफी छोटा है मगर एक दांत वाले हाथी का यह वीडियो गणेश चतुर्थी के मौके पर दिखाई दिया जो इसे बेहद खास बनाता है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़