Pillow Washing Tips: पीले हो चुके तकियों को धोएं कुछ इस तरह

pillow
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jun 4 2023 10:19AM

तकियों के पीलेपन को दूर करने के लिए और उन्हें फिर से नया जैसा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर, एक कप डिशवॉशर डिटर्जेंट पाउडर, एक कप ब्लीच और आधा कप बोरेक्स को वॉशिंग मशीन या बहुत गर्म पानी से भरे बाथटब में डालें।

तकिए हर घर की जरूरत होते हैं, लेकिन लगातार इस्तेमाल के काररण ना केवल वे गंदे हो जाते हैं, बल्कि उनमें एक अजीब तरह का पीलापन व दाग नजर आने लगता है। लोग उसे क्लीन करते भी हैं, लेकिन फिर भी उनका पीलापन कम नहीं होता है। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही होता हो। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, तकिए पर मौजूद जिद्दी पीले दागों को साफ करना इतना भी मुश्किल नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप पीले हो चुके तकियों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं-

तकिए पीले क्यों हो जाते हैं?

तकियों को फिर से नया जैसा बनाने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि तकिए पीले क्यों हो जाते हैं। दरअसल, समय के साथ और लगातार इस्तेमाल करने से तकियों के रंग के परिवर्तन आता है। दरअसल, सोते समय तकिए पसीना, लार, आपके बालों और स्किन से नेचुरल ऑयल आदि को अब्जॉर्ब करते हैं। ऐसे में तकिए का रंग आसानी से पीला पड़ने लगता है। इसलिए, उन्हें फिर से नया जैसा बनाने के लिए सिर्फ मशीन वॉश करना ही काफी नहीं है। इसके लिए आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Toothpaste Cleaning Hacks: सिर्फ दांत ही नहीं इन चीजों को पलभर में चमका सकता है टूथपेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

पीले तकिए को कैसे साफ करें? 

तकियों के पीलेपन को दूर करने के लिए और उन्हें फिर से नया जैसा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर, एक कप डिशवॉशर डिटर्जेंट पाउडर, एक कप ब्लीच और आधा कप बोरेक्स को वॉशिंग मशीन या बहुत गर्म पानी से भरे बाथटब में डालें। इस पानी को मिक्स करने के बाद आप तकियों को कम से कम एक घंटे तक के लिए भिगोकर रख दें। अब आप हमेशा की तरह तकियों को धो लें।

तकिए को कैसे सुखाएं

तकियों को सुखाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। यूं तो तकियों को धूप में प्राकृतिक रूप से सुखाना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो उसे मशीन में भी ड्रायर कर सकते हैं। आप इसे एयर मोड पर सुखा सकते हैं। वहीं, अगर आपका तकिया सिंथेटिक है, तो ऐसे में आप कम तापमान पर ही उसे सुखाएं। तकियों को सुखाने के लिए आप मशीन में कुछ साफ टेनिस बॉल या वूल ड्रायर बॉल भी एड कर सकते हैं, इससे आपके तकिए फ्लफी रहेंगे। चूंकि तकियों पर गंदगी और दाग बहुत जल्दी से आ जाते हैं, इसलिए आप अपने तकियों को हर तीन महीने में साफ करें।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़