बाथरूम की टाइल्स पर लगे हैं दाग-धब्बे, हल्दी की इस ट्रिक से चमकाएं इन्हें

clean bathroom tiles
Image Credit- pexels
मिताली जैन । Oct 19 2025 8:42AM

हल्दी में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया और फफूंदी हटाने में कमाल करते हैं। बस आप हल्दी को कुछ अन्य इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करें और बाथरूम की टाइल्स की गंदगी को हटाकर उन्हें फिर से चमकदार बनाएं।

बाथरूम हमारे घर का वो हिस्सा है जो बहुत जल्दी गंदा और बदबूदार हो जाता है। साबुन के दाग से लेकर पानी के धब्बे, कोनों में फफूंदी और छोटे-छोटे काले ग्राउट लाइन यकीनन काफी परेशान करते हैं। अमूमन लोग इसे साफ करने के लिए केमिकल क्लीनर का सहारा लेते हैं, लेकिन ये काफी हार्श हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपने बाथरूम की सफाई कर सकती हैं। अगर बाथरूम की टाइल्स गंदी हो गई हैं तो हल्दी उसे साफ करने में किसी मैजिक से कम नहीं है।

हल्दी में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया और फफूंदी हटाने में कमाल करते हैं। बस आप हल्दी को कुछ अन्य इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करें और बाथरूम की टाइल्स की गंदगी को हटाकर उन्हें फिर से चमकदार बनाएं। तो चलिए जानते हैं कि हल्दी का इस्तेमाल करके बाथरूम की टाइल्स को सुरक्षित और असरदार तरीके से किस तरह साफ किया जा सकता है-

टाइल्स साफ करने के लिए हल्दी क्यों असरदार है

हल्दी को सिर्फ स्किन ग्लो या घाव भरने के लिए जाना जाता है। लेकिन हल्दी में कर्क्यूमिन होता है, जो बैक्टीरिया, फंगस और सूजन से लड़ने में मदद करता है। हल्दी नमी में पनपने वाले बैक्टीरिया और कीटाणुओं को मारने में मददगार है। साथ ही साथ, यह ग्राउट लाइन्स पर काला या मोल्ड कम करती है। इससे टाइल्स को बिना किसी केमिकल पॉलिश के हल्की चमक मिलती है। लेकिन हल्दी पीली होती है, इसलिए इसे बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू जैसे नेचुरल क्लीनर के साथ इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि दाग-धब्बे न बने और गहराई से सफाई हो।

इसे भी पढ़ें: Rajma Recipe: राजमा से बनाएं ये 2 टेस्टी और हेल्दी डिशेज, घरवाले चटकारे लेकर खाएंगे

क्लीनर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

1 छोटी चम्मच हल्दी   

2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा  

1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका या नींबू का रस  

2 कप गुनगुना पानी 

1-2 बूंद डिश सोप  

बाथरूम टाइल्स किस तरह नेचुरली साफ करें

सबसे पहले एक छोटा बाउल लें, हल्दी, बेकिंग सोडा और सिरका डालें।

अब इसमें धीरे-धीरे गुनगुना पानी डालें और गाढ़ा पेस्ट बना लें।

अगर टाइल्स बहुत चिकनी हों, तो कुछ बूंदें डिश सोप डाल सकते हैं।

अब ब्रश की मदद से पेस्ट को ग्राउट लाइन्स, कोनों और मोल्ड वाले हिस्सों पर लगाएं।

हल्की टाइल्स पर पूरे फ्लोर में फैलाएं नहीं, वरना हल्का पीला निशान रह सकता है।

अगर ग्राउट बहुत गंदी है, तो पेस्ट को 3-5 मिनट छोड़ दें।

अब टूथब्रश या स्क्रबर से हल्के सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।  

अगर धीरे-धीरे गुनगुना पानी डालें और गीले कपड़े से पोंछें।

अगर हल्की टाइल्स पर पीला रह गया, तो सिरके के पानी से फिर से धोएं।

साफ टॉवल या मोप से सुखाएं।

टाइल्स सूखने के बाद साफ, चमकदार और फ्रेश दिखेंगी। 

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़