विनेगर की मदद से साफ करें वॉशिंग मशीन

washing machine
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Oct 31 2022 6:36PM

वॉशिंग मशीन की सफाई के लिए जहां कुछ लोग क्लोरीन ब्लीच की सिफारिश करते हैं, तो वहीं कुछ लोग व्हाइट विनेगर यूज करते हैं। यह दोनों ही प्रोडक्ट मोल्ड, फफूंदी और रोजमर्रा की गंदगी से निपटने में कारण है।

विनेगर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो अक्सर हम सभी की किचन में मौजूद होता ही है। यह खाने के स्वाद को बढ़ाने में तो मदद करता है ही, साथ ही साथ इसे एक बेहतरीन क्लीनिंग प्रोडक्ट के रूप में भी देखा जाता है। विनेगर किसी भी चीज को चमका सकता है, फिर भले ही वह आपकी वॉशिंग मशीन क्यों ना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप विनेगर की मदद से वॉशिंग मशीन की क्लीनिंग किस तरह करें-

वॉशिंग मशीन के लिए ब्लीच या सिरका 

वॉशिंग मशीन की सफाई के लिए जहां कुछ लोग क्लोरीन ब्लीच की सिफारिश करते हैं, तो वहीं कुछ लोग व्हाइट विनेगर यूज करते हैं। यह दोनों ही प्रोडक्ट मोल्ड, फफूंदी और रोजमर्रा की गंदगी से निपटने में कारण है। हालांकि, सफेद सिरका अत्यधिक अम्लीय होता है, इसलिए यह अवांछित चिपचिपेपन को भी खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह गंध को भी दूर करने में प्रभावी हैं। चूंकि, सफेद सिरका ब्लीच इसलिए वॉशिंग मशीन की क्लीनिंग के लिए इसका इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार करें।

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल हो गई है गंदी तो ऐसे करें उसे साफ

ऐसे करें वॉशिंग मशीन की सफाई 

वॉशिंग मशीन की क्लीनिंग के लिए आप पहले मशीन में गर्म पानी डालें और उसमें लगभग दो कप सफेद सिरका डालें। अब आप अपनी मशीन को चलाएं। करीबन पांच मिनट बाद मशीन बंद करें और 2-3 घंटे के  लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप पानी खाली करें और फिर एक बार साफ पानी का चक्र चलाएं। 

सिरके से करें स्प्रे

वॉशिंग मशीन के ड्रम को क्लीन करने के लिए तो आप सिरके का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन मशीन के अंदर छोटे-छोटे स्थान जैसे रबर गैसकेट आदि पर भी साबुन का मैल व फंफूदी जमा हो जाती है। ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए आप सिरके को उस स्थान पर स्प्रे करें। इसके बाद आप टूथब्रश की मदद से उसे क्लीन करें। इस तरह आप वॉशिंग मशीन को डीप क्लीन कर सकते हैं।

अन्य जरूरी टिप्स

अगर आपकी वॉशिंग मशीन बहुत अधिक गंदी हो चुकी है तो हो सकता है कि सिर्फ विनेगर से वह अच्छी तरह क्लीन ना हो। ऐसे में आप विनेगर के साथ-साथ बेकिंग सोडा को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़