Original And Fake Leather jackets: सर्दियों के लिए बेस्ट होती हैं लेदर जैकेट, खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Original And Fake Leather jackets
Creative Commons licenses

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग लेदर जैकेट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन लेदर की जैकेट को सहेजकर रखा जाए, तो यह सालों-साल चलती हैं। आज हम आपके साथ इन जैकेट से जुड़े हर एक गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग लेदर जैकेट पहनना पसंद करते हैं। हांलाकि लेदर जैकेट को लेकर कई गलतफहमियां भी हैं। जैसे कि यह काफी महंगी होती हैं और असली-नकली की पहचान करना मुश्किल होता है। क्योंकि इनको संभालना आसान नहीं है और यह कुछ साल में यह खराब हो जाती है। जिसका पर्यावरण पर भी खराब असर पड़ता है।

ऐसे में आज हम आपके साथ इनमें से हर एक मुद्दे से जुड़ी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश करेंगे। जिससे कि अगर आपको लेदर जैकेट पहनने का शौक है, तो इसे लेकर आपको कोई कंफ्यूजन न हो।

इसे भी पढ़ें: Breakfast Idea: बेसन का चीला खाकर हो गए हैं तो इन चीजों से बदलें स्वाद, हर किसी को आएगा पसंद

लेदर जैकेट की कीमत

आपको बता दें कि लेदर जैकेट के साथ जो सबसे पहला सवाल आता है, वह कीमत है। क्योंकि अगर आप किसी ब्रैंड की ओरिजनल लेदर जैकेट लेते हैं। तो कम से कम 10 हजार रुपए इसकी शुरूआत होती है। वहीं अच्छी जैकेट के लिए आपको 30-40 हजार या उससे ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। अब सिर्फ एक जैकेट के लिए इतना खर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। लेकिन लेदर जैकेट को अपने कलेक्शन में आसानी से जोड़ सकते हैं। क्योंकि हम आपको इनकी देखभार करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर लेदर जैकेट के रंग की बात करें, तो इसमें ब्लैक कलर सबसे ज्यादा सेफ और ऑल टाइम बेस्ट ऑप्शन है। ब्लैक के अलावा आप डार्क ब्राउन और लाइट ब्राउन जैकेट जींस के साथ मैच कर सकती हैं। इसके बाद मिलिट्री ग्रीन, पाउडर ब्लू और रेड कलर्स आते हैं। हांलाकि यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कलर चुनते हैं। वैसे अगर आप 'फाइट क्लब' के ब्रैड पिट की तरह तेज-तर्रार है। ऐसे में रेड कलर की जैकेट आप पर बहुत फबेगी।

अक्सर लोग कहते हैं कि लेदर की जैकेट काफी जल्दी खराब हो जाती है। वहीं बक्से में रखे-रखे इन जैकेट में से सफेद पपड़ी छूटने लगती है। अगर आपकी लेदर जैकेट के ऊपर की सतह झड़ने लगे, तो यह समझ लेना चाहिए कि आपकी जैकेट प्योर लेदर की नहीं है। क्योंकि असली लेदर की जैकेट सालों-साल चलती रहती है। लेदर जैकेट ही नहीं बल्कि अगर आपके हाथ लेदर शर्ट भी लग जाए, तो आपको अपने आपको किस्मत वाला मानना चाहिए। लेदर का शर्ट काफी मुश्किल से मिलता है। बता दें कि लेदर के गारमेंट्स किसी हेरिटेज आइटम की तरह होती है। जिसे यदि सहेजकर रखा जाए, तो यह सालों साल चलते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़