Bridal Lehenga: शादी का लहंगा लेते समय नहीं करनी चाहिए ऐसी गलतियां, फैशन ब्लंडर्स का हो सकती हैं शिकार

Bridal Lehenga
Creative Commons licenses

हर लड़की अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है। । वहीं कई बार जल्दबाजी में ऐसी ड्रेस ले लेती हैं, जो उनके लुक को अच्छा बनाने की बजाय और बिगाड़ देता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लहंगा लेने के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए।

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ज्यादा खास होता है। हर लड़की अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है। जिसके लिए वह डी डे के लिए बेस्ट से बेस्ट चीजों का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अपने लुक्स को परफेक्ट बनाने के लिए लड़कियां एक्सपेरिमेंट्स पर भी काफी पैसा खर्च करती हैं। लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जिनकी वजह से उनका पूरा एक्सपेरिमेंट बेकार हो जाता है।

शादी की बात होते ही लड़की के मन में जो सबसे पहला सवाल आता है, वह यह है कि लहंगा किस डिजाइन का लें, किस कलर का लें, कहां से और कैसे लेना चाहिए। वहीं शादी का सीजन शुरू होते ही मार्केट में इतनी भीड़ बढ़ने लगती है कि कई बार अपनी पसंदीदा ड्रेस लेने में भी समस्या हो जाती है। ऐसे में लड़कियां कंफ्यूज हो जाती हैं कि उनको कौन सा लहंगा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Bajra Khichdi Recipe: बच्चे के हेल्दी ग्रोथ से लेकर हड्डियों तक के लिए फायदेमंद है ये खिचड़ी, नोट कर लें रेसिपी

वहीं कई बार जल्दबाजी में ऐसी ड्रेस ले लेती हैं, जो उनके लुक को अच्छा बनाने की बजाय और बिगाड़ देता है। ऐसे में अगर आप भी शादी की शॉपिंग करने जा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि लहंगा लेने के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए।

टाइट लहंगा

कई लड़कियों को बॉडी फिटिंग वाला लहंगा पहनना काफी पसंद होता है। लेकिन बता दें कि इससे आपको स्किन संबंधी समस्या हो सकती है। क्योंकि शादी के दौरान 1-2 घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे समय के लिए लहंगा पहनना होता है। ऐसे में शादी के लिए ऐसे लहंगे का चुनाव करना चाहिए, जिसमें आपको घुटन या फिर कोई अन्य समस्या न हो।

बॉडी टाइप के हिसाब का लहंगा

अक्सर लड़कियां लहंगा लेने के दौरान अपने बॉडी टाइप को इग्नोर कर देती हैं। तो वहीं कुछ लड़कियां ऐसा लहंगा लेती हैं, जो उनकी बॉडी टाइप को बिलकुल भी नहीं सूट करता है। ऐसे में लड़कियों को सबसे पहले यह समझने की जरूरत होती है कि उनकी बॉडी के हिसाब से उनपर कौन सी ड्रेस फिट बैठेगी।

सही कलर चॉइस

मार्केट में कई शेड्स के लहंगे मिल जाते हैं। लेकिन हर कलर आप पर अच्छा लगे, ऐसा जरूरी नहीं होता है। इसलिए आप हमेशा उस शेड का लहंगा लें, जो आपकी स्किन टोन के हिसाब से मैच करे। वहीं आपकी शादी किस टाइम होनी है, उसके हिसाब से भी आप लहंगे का शेड चुन सकती है। बता दें कि दिन और रात की रोशनी में लहंगे का कलर अहम भूमिका निभाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़