डाइटिंग पर हैं लेकिन कुछ चटपटा खाने का है मन? ट्राई करें 10 मिनट में बनने वाली ये हेल्दी आलू चाट की रेसिपी

healthy aloo chaat
unsplash

आलू हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें कार्बोहायड्रेट की अच्छी मात्रा होती है जिससे दिनभर के कामों के लिए एनर्जी मिलती है। लेकिन बाजार में मिलने वाला आलू चाट तेल-मसाले से भरा हुआ होता है जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं है। ऐसे में आप घर पर हेल्दी तरीके से भी आलू चाट बना सकते हैं।

आलू चाट खाना हम सबको पसंद होता है। आलू हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें कार्बोहायड्रेट की अच्छी मात्रा होती है जिससे दिनभर के कामों के लिए एनर्जी मिलती है। लेकिन बाजार में मिलने वाला आलू चाट तेल-मसाले से भरा हुआ होता है जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं है। ऐसे में आप घर पर हेल्दी तरीके से भी आलू चाट बना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको हेल्दी आलू चाट बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं - 

इसे भी पढ़ें: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चुटकियों में इस तरह तैयार करें छाछ

सामग्री 

उबले आलू - 4 

काली मिर्च - 1 चुटकी 

भुना हुआ जीरा - 1 चुटकी

चाट मसाला - 1 चम्मच 

अनार दाना - 2 बड़े चम्मच 

बारीक कटा हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच 

नमक स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: चटनी और सब्जी तो खूब खाई होगी, अब ट्राई करें टमाटर की बर्फी, बहुत आसान है रेसिपी

विधि 

सबसे पहले आलू को छील कर बारीक काट लें। 

अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालकर मूंगफली को हल्का भून लें। 

अब एक कटोरी में कटे हुए आलू लें। इसमें 1 चुटकी काली मिर्च, 1 चुटकी भुना हुआ जीरा पाउडर, 1 चम्मच चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालें। 

सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। 

अब इसमें अनारदाना और कटी हुई धनिया पत्ती डालें। 

हमारी हेल्दी और टेस्टी आलू चाट तैयार है।

- प्रिया मिश्रा 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़