Nail Art Designs: स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट से दें हाथों को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक, दिखेंगे दोगुना सुंदर

नेल आर्ट करवाने से न सिर्फ आपके नेल्स आकर्षक लगते हैं, बल्कि आपके हाथ भी दोगुना सुंदर नजर आते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह के स्मोकी ऑम्ब्रे डिजाइन वाले नेल आर्ट को क्रिएट कर सकती हैं।
हाथों को सुंदर और खूबसूरत दिखाने के लिए हम अक्सर नेल पेंट चेंज करते हैं। लेकिन अगर आप अपने हाथों को क्लासी और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं। तो आप हाथों में स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। नेल आर्ट करवाने से न सिर्फ आपके नेल्स आकर्षक लगते हैं, बल्कि आपके हाथ भी दोगुना सुंदर नजर आते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह के स्मोकी ऑम्ब्रे डिजाइन वाले नेल आर्ट को क्रिएट कर सकती हैं, जिससे आपके हाथों की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाए।
ग्लिटर स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट
हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप ग्लिटर स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। इस नेल आर्ट से आपके हाथ सुंदर नजर आएंगे। इस नेल आर्ट में आपको ग्रे और ब्लैक कलर चुनना है। फिर ग्लिटर कलर लगाएं, आप पाएंगी कि इससे आपके हाथों की रौनक बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: सिल्वर ज्वेलरी के साथ चाहिए क्लासी लुक, फॉलो करें ये स्मार्ट मेकअप हैक्स
3 डी स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट
हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए आप 3 डी डिजाइन स्मोकी ऑम्ब्रे डिजाइन वाली नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। इससे आपके हाथ काफी ज्यादा सुंदर लगेंहे। इसमें आपके नेल्स पर डबल कलर चूज करना है। फिर 3 डी डिजाइन को क्रिएट करने के बाद ग्लॉसी कलर करना है।
सिंपल स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट
स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट करने के लिए आप सिंपल स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। इस नेल आर्ट से आपके हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। आप किसी भी खास इवेंट के लिए सिंपल स्मोकी ऑम्ब्रे नेल आर्ट करवा सकती हैं। यह नेल आर्ट कराने के बाद आपको कलर दोबारा चेंज नहीं करवाना पड़ेगा।
अन्य न्यूज़












