Skin Care: चेहरे पर टैनिंग हो या दाग-धब्बे, ग्लिसरीन का यूं करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। यह हाइड्रेटिंग और बेहद ही वर्सेटाइल है। फिर चाहे आपकी स्किन रूखी हो, ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन, आप ग्लिसरीन की मदद से अपनी स्किन की कई तरह की प्रोब्लम्स को आसानी से दूर कर सकती हैं।
हम सभी अपनी स्किन को नेचुरली खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अपनी स्किन का अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है। दरअसल, पूरा दिन हमारी स्किन बहुत कुछ झेलती है। धूप से झुलसने से लेकर काले धब्बों तक, ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनकी वजह से स्किन की खूबसूरती कहीं छिप जाती हैं। यूं तो हम सभी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करत हैं, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहेगा।
ग्लिसरीन स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। यह हाइड्रेटिंग और बेहद ही वर्सेटाइल है। फिर चाहे आपकी स्किन रूखी हो, ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन, आप ग्लिसरीन की मदद से अपनी स्किन की कई तरह की प्रोब्लम्स को आसानी से दूर कर सकती हैं। यह टैनिंग से लेकर दाग-धब्बों तक की अपीयरेंस को कम करने में बेहद काम आ सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्लिसरीन की मदद से अपनी स्किन की प्रोब्लम्स को किस तरह दूर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हल्दी से सिर्फ उबटन ही नहीं, बनाया जा सकता है सीरम भी, जानें किस तरह बनाएं इसे
टैनिंग के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल
अगर आप बहुत देर तक धूप में रही हैं और इसलिए आपकी स्किन टैन हो गई है तो ऐसे में ग्लिसरीन की मदद से आप इस नुकसान को काफी कम कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
एक भाग ग्लिसरीन
एक भाग नींबू का रस
एक भाग गुलाब जल
कैसे इस्तेमाल करें-
तीनों को बराबर मात्रा में मिलाएं।
इसे कॉटन पैड से टैन वाली जगह पर लगाएं।
इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।
आखिरी में, गुनगुने पानी से धो लें।
हफ़्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
दाग-धब्बों के लिए ग्लिसरीन
दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्लिसरीन स्किन की नमी बनाए रखता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है।
आवश्यक सामग्री-
कुछ बूंदे ग्लिसरीन
एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल
कैसे इस्तेमाल करें-
ग्लिसरीन की कुछ बूंदों में विटामिन ई ऑयल मिक्स करें।
अब इसे रात में सीधे काले धब्बों पर लगाएं।
इसे रात भर लगा रहने दें, सुबह धो लें।
इसे रोजाना या हर दूसरे दिन इस्तेमाल करें।
अनइवन स्किन टोन के लिए ग्लिसरीन
अगर आप अनइवन स्किन टोन से परेशान हैं तो ऐसे में ग्लिसरीन को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। जहां दूध स्किन को एक्सफोलिएट करता है, वहीं नींबू स्किन को ब्राइटन बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
कुछ बूंदे नींबू का रस
कैसे इस्तेमाल करें
एक बाउल में सभी सामग्री को मिक्स करें।
अब अपनी स्किन को क्लीन करके इसे अप्लाई करें।
आप इस उपाय को सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़












