Padded Bra Myths: Padded Bra से जुड़े इन Myths पर न करें यकीन, Lingerie चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Padded Bra Myths
प्रतिरूप फोटो
Creative Common License

सही साइज की ब्रा किसी भी कपड़े को परफेक्ट स्टाइल और कंफर्टेबल लुक देने के लिए काफी होती है। लेकिन अगर आपने गलत साइज की ब्रा पहनी है, तो फिर आपकी सारी ड्रेसिंग स्टाइल बिगड़ जाती है। वहीं लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है।

महिलाओं के किसी भी कपड़े के साथ पहनने के लिए सबसे जरूरी ब्रा होती है। इसको महिलाएं सहज महसूस करने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी पहनती हैं। एक सही साइज की ब्रा किसी भी कपड़े को परफेक्ट स्टाइल और कंफर्टेबल लुक देने के लिए काफी होती है। लेकिन अगर आपने गलत साइज की ब्रा पहनी है, तो फिर आपकी सारी ड्रेसिंग स्टाइल बिगड़ जाती है। वहीं लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है।

ऐसे में अगर आप खुद को सबके सामने किसी भी परिस्थिति में फंसता नहीं देखना चाहती हैं। तो आपको एक सही ब्रा का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि वैसे तो बहुत तरीके की ब्रा होती है, लेकिन पैडेड ब्रा की बात अलग होती है। लेकिन बहुत सारी महिलाओं को पैडेड ब्रा के बारे में गलतफहमियां रहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों सही साइज के लिए पैडेड ब्रा जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  क्या रोजाना पैडेड ब्रा पहन सकते हैं? जानें इसे पहनने के फायदे

जानिए किसे पहननी चाहिए पैडेड ब्रा

बता दें कि आज के समय में मार्केट में आपको कई तरह की ब्रा मिल जाएंगी। लेकिन लगभर हर लड़की की वार्डरोब में पैडेड ब्रा जरूर होनी चाहिए। अधिकतर लड़कियों को ऐसा लगता है कि यह ब्रा सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनका ब्रेस्ट साइज छोटा है। लेकिन ऐसा नहीं है, पैडेड ब्रा सिर्फ स्तनों को बड़ा दिखाने के लिए नहीं पहनी जाती है, बल्कि यह ब्रा कंफर्टेबल दिखने के लिए पहनी जाती है।

मार्केट में आपको दो तरह की पैडेड ब्रा मिलती है। एक छोटे स्तनों के लिए और दूसरी बड़े स्तनों के लिए होती है। इस तरह की ब्रा में पतले पैड लगे होते हैं, जिनको बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं आसानी से पहन सकती हैं और कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं।

निप्पल कवर करती है

कई महिलाएं ऐसा कपड़ा पहनती हैं, जिसमें निप्पल का साफतौर पर निप्पल का शेप दिखने लगता है, जोकि कई बार शर्मिंदगी का कारण बनता है। लेकिन अगर आप पैडेड ब्रा लेती हैं, तो इसको पहनने से आप वेस्टर्न ड्रेस में भी कई तरह की मुश्किलों से बच सकती हैं। 

ब्रा की सही साइज

पैडेड ब्रा खरीदने के दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसका साइज सही हो। क्योंकि अगर आपने गलत साइज की ब्रा खरीद ली, तो यह आपके किसी काम की नहीं होगी। क्योंकि गलत साइज ब्रा की फिटिंग सही नहीं आएगी। अगर आपका ब्रेस्ट साइज बड़ा और आपने गलत साइज की ब्रा पहनी, तो इससे आपका पूरा लुक बेकार दिख सकता है। इसलिए हमेशा सही साइज की ब्रा लेनी चाहिए। सही साइज की ब्रा का चुनाव करने से आप खुद को स्टाइलिश दिखाने के साथ कपड़ों के प्रति कॉन्फिडेंट दिखाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़