आमिर ने पानी प्रबंधन प्रतियोगिता के तीसरे सत्र की घोषणा की

Aamir announces third season of water management competition
[email protected] । Jan 12 2018 8:27PM

बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा गठित पानी फाउंडेशन ने राज्य के 24 से अधिक जिलों में फैले 75 तालुकों के लिए आज सत्यमेव जयते वाटरकप के तीसरे सत्र की घोषणा की।

मुंबई। वालिवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा गठित पानी फाउंडेशन ने राज्य के 24 से अधिक जिलों में फैले 75 तालुकों के लिए आज सत्यमेव जयते वाटरकप के तीसरे सत्र की घोषणा की। यह प्रतियोगिता विभिन्न गांवों के बीच यह देखने के लिए कराया जाता है कि प्रतियोगिता की अवधि आठ अप्रैल से लेकर 22 मई की समयावधि के दौरान इनमें से कौन जल विभाजक प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक काम कर सकता है। 

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वाले जीतने वाली गांवों को करीब 10 करोड़ रुपया पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उद्योगपति रतन टाटा एवं मुकेश अंबानी सहि पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल की मौजूदगी में अभिनेता ने आज यहां तीसरे सत्र की घोषणा की। 

पहले सत्र में इसका आयोजन तीन तालुक में किया गया था। दूसरे सत्र की प्रतियोगिताओं के बारे में ब्यौरा देते हुये पानी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि 30 तालुकों के कुल 1,321 गांव ने इसमें हिस्सा लिया था और इस प्रक्रिया में कुल 8,361 करोड़ लीटर पानी का भंडारण हुआ था।

आमिर खान ने बताया, ‘‘इस साल एक सुनहरा अवसर और चुनौती है क्योंकि अधिक संख्या में गांव हिस्सा ले रहे हैं, इससे हम पर अधिक दायित्व है। यह एक चुनौती है, यह एक सुनहरा अवसर भी है। इस साल अगर हम योजना को मूर्त रूप देने में कामयाब रहे तो महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने में हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़