फिल्म RRR को देखकर खुश हुई UK की audience, अभिनेता रामचरण ने किया धन्यवाद

Actor Ramcharan

अभिनेता रामचरण ने ‘‘आरआरआर’’ की सफलता के लिए ब्रिटेन के दर्शकों को धन्यवाद दिया है। इस फिल्म में रामचरण ने युवा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है। रामचरण (37 वर्षीय) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ब्रिटेन में रह रहे प्रशंसकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद।

लंदन। तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रामचरण ने शनिवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रशंसकों को उनकी नयी फिल्म ‘ आरआरआर’ को सप्ताहांत में ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर मजूबत शुरुआत देने के लिए धन्यवाद दिया। ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म ‘आरआरआर’ का अभिप्राय ‘‘राइज, रोर, रिवोल्ट’ है और इसे कई भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म में रामचरण ने युवा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है। रामचरण (37 वर्षीय) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ब्रिटेन में रह रहे प्रशंसकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद।’’

इसे भी पढ़ें: टाइट ड्रेस पहनकर रश्मि देसाई ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, सेक्सी टांगों और हॉट कर्व्स पर अटकी निगाहें

उन्होंने कहा, ‘‘यही वह प्रेम और अनुराग है जो हमें कड़ी मेहनत करने और आपके लिए अच्छी फिल्में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैंने कई बार ब्रिटेन में छुट्टियां बिताई हैं और फिल्मों की शूटिंग की है और यह हमेशा से शानदार अनुभव रहा है।’’ फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए चर्चित निर्देशक एसएस राजमौली ने ‘‘ आरआरआर’ को निर्देशित किया है और यह 20वीं सदी के शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतारा राम राजू और कुमराम भीम की काल्पनिक कहानी को बयां करती है। इन दोनों किरदारों को क्रमश: रामचरण और एनटी रामाराव जूनियर ने निभाया है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने ब्रिटेन के पहले सप्ताहांत में 12 लाख डॉलर की कमाई की है जबकि अमेरिका-कनाडा में 1.10 करोड़ डॉलर कमाए हैं। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 18.9 लाख डॉलर का कारोबार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़