इस एक्ट्रेस ने किया महेश भट्ट की काली करतूतों का पर्दाफाश, बताया- 'दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं'

mahesh bhatt
instagram

महेश के साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस ने उनके बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तान की एक ऐक्ट्रेस ने भी महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डायरेक्ट ने उनके साथ शोषण किया था।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। महेश के साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस ने उनके बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तान की एक ऐक्ट्रेस ने भी महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डायरेक्ट ने उनके साथ शोषण किया था।

इसे भी पढ़ें: ये है OTT की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, कैमरे के सामने कपड़े उतार कर दिए ऐसे इंटिमेट सीन्स; देखकर मचल जाएगा मन

आपको बता दें कि महेश भट्ट ने साल 2005 में नजर फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने मुख्य किरदार निभाया था। दरअसल उस समय मीरा इंडस्ट्री में काम पाने के लिए संघर्ष कर रही थी। उस दौरान महेश भट्ट जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ काम करना मीरा के लिए बड़ी उपलब्धि थी। मीरा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई। महेश के साथ काम करने के बाद मीरा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। मीरा ने बताया कि वह इस समय की बोल्ड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल थीं। महेश ने उनकी इसी बात का फायदा उठाने के लिए अपनी फिल्म में लिया। मीरा ने नजर फिल्म में कई बोल्ड सींस दिए थे। इसके बाद मीरा की डिमांड बॉलीवुड में बढ़ने लगी लेकिन महेश भट्ट नहीं जाते थे कि मीरा किसी और डायरेक्टर के साथ काम करें।

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा? फैंस ने कहा- वामिका का भाई आने वाला है!

जब भी कोई अन्य डायरेक्टर मीरा वह काम के लिए अब रोज करता तो महेश मीरा को फिल्म साइन ना करने देते। यहां तक की बात इतनी बढ़ गई कि महेश ने मीरा के किसी भी डायरेक्टर से मिलने पर रोक लगा दी थी। इसके चलते धीरे-धीरे मीरा का करियर बर्बाद होने लगा। मीरा ने बताया कि जब एक बार सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन कर लिया तो महेश काफी भड़क गए। इसके बाद महेश फिल्म के सेट पर पहुंचे और सबके सामने मीरा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद मीरा ने  महेश भट्ट के साथ काम करना बंद कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ये है OTT की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, कैमरे के सामने कपड़े उतार कर दिए ऐसे इंटिमेट सीन्स; देखकर मचल जाएगा मन

बाद में मीरा ने महेश की काली करतूतों का पर्दाफाश करते हुए बताया कि जब वह नजर फिल्म में काम कर रही थी तो उनका शोषण करते थे। मीरा ने कहा कि वे दुनिया के सामने मुझे अपनी बेटी पूजा की तरह मानते थे लेकिन अकेले में मुझे आई लव यू कहते थे। इसके अलावा मीरा ने बताया कि महेश उन पर किसी भी अन्य डायरेक्टर के साथ काम ना करने के लिए दवाब बनाते थे। मीरा ने यह भी कहा कि महेश उनके साथ मारपीट भी करते थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़