अक्षय कुमार ने अनाउंस की अगली फिल्म दुर्गावती, भूमि पेडनेकर हैं लीड रोल में

akshay-kumar-s-next-film-durgavati-bhumi-pednekar-is-in-the-lead-role
इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू हो रही है। मुझ पर लगातार विश्वास जताने के लिए अक्षय कुमार सर को धन्यवाद। मैं फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को थ्रिलर फिल्म ‘‘दुर्गावती’’ की घोषणा की, जिसकी मुख्य भूमिका में भूमि पेडनेकर को लिया गया है। अक्षय और भूमि दोनों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की घोषणा की, जिसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन अशोक करेंगे। अक्षय ने ट्वीट किया कि दुर्गावती की मुख्य भूमिका में भूमि पेडनेकर की घोषणा कर बहुत उत्साहित हूं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू हो रही है। आपके प्यार और भाग्य की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: इस वजह से अमरीश पुरी ने अपने पोते को फिल्म करने से कर दिया था मना

भूमि ने उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए अक्षय कुमार को धन्यवाद दिया। भूमि ने ट्वीट किया कि मैंने इसकी सूचना देने के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। इसलिए मैं अपनी अगली फिल्म दुर्गावती की घोषणा कर काफी उत्साहित हूं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू हो रही है। मुझ पर लगातार विश्वास जताने के लिए अक्षय कुमार सर को धन्यवाद। मैं फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। भूमि इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़