विक्रम गोखले की मराठी फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

amitabh-bachchan-will-be-seen-in-guest-role-in-marathi-film-vikram-gokhale
[email protected] । May 21 2019 7:07PM

इस समय निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म झुंड के अलावा चेहरे और गुलाबो सिताबो फिल्म में काम कर रहे अमिताभ (76) ने ब्लॉग लिख अपनी आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी दी।

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह वरिष्ठ अभिनेता और रंगमंच की मशहूर हस्ती विक्रम गोखले की आगामी मराठी फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: जासूसी पर अलग तरह की फिल्म होगी ‘ब्लैक टाइगर’: राजकुमार गुप्ता

 इस समय निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म  झुंड  के अलावा  चेहरे  और  गुलाबो सिताबो  फिल्म में काम कर रहे अमिताभ (76) ने ब्लॉग लिख अपनी आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ अर्जुन कपूर ने किया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का प्रमोशन

अमिताभ ने लिखा,  विक्रम गोखले की मराठी फिल्म में अतिथि भूमिका निभा रहा हूं...और अगले दो दिन में  झुंड  के कुछ हिस्से को पूरा किया जाएगा, फिर  चेहरे  और उसके बाद शूजित की फिल्म  गुलाबो सिताबो  पर वापस लौटेंगे। अमिताभ और गोखले (78) इससे पहले  अग्निपथ  और  खुदा गवाह  में साथ काम कर चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़