अपने भाई हर्षवर्धन पर गर्व महसूस करते हैं अर्जुन कपूर

[email protected] । Oct 7 2016 10:13AM

अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि अपने चचेरे भाई हर्षवर्धन की पहली फिल्म ‘मिर्जयां’ में उनकी दमदार अदाकारी देख वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मुबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि अपने चचेरे भाई हर्षवर्धन की पहली फिल्म ‘मिर्जयां’ में उनकी दमदार अदाकारी देख वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अर्जुन ने ट्विटर पर नवोदित कलाकार को उनकी पहली फिल्म के लिए प्रोत्साहित करते हुए लिखा कि उन्हें अपने अभिनेता-पिता अनिल कपूर की तरह अपनी आने वाली फिल्मों के लिए इससे भी अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरे भाई तुमने मुझे गर्वित किया है। अब इससे भी अधिक मेहनत करना बिल्कुल अपने पिता अनिल कपूर की तरह।’’ 

हर्षवर्धन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''मेरे काम पर तुम्हारी प्रतिक्रिया देख रोमांचित हूं..।’’ अर्जुन ने फिल्म की अभिनेत्री सयामी खेर की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, ''शुभकामनाएं सियामी खेर. तुम बहुत सुंदर हो और तुम्हारी आंखें आसमान की तरह नीली हैं..मुझे उम्मीद हैं ये इसी तरह चमकती रहें जैसे तुम ‘मिर्जयां’ में..।’’ ‘मिर्जयां’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़