अभिनेता अरशद वारसी ने पूरी की ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग

Arshad Warsi wraps up ''Golmaal Again'' shoot
[email protected] । Aug 22 2017 4:42PM

अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने फिल्म में अपने सह-कलाकारों तुषार कपूर एवं कुणाल खेमू और कुछ बैक ग्राउंड डांसरों के साथ ट्विटर पर एक सेल्फी साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी।

मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने फिल्म में अपने सह-कलाकारों तुषार कपूर एवं कुणाल खेमू और कुछ बैक ग्राउंड डांसरों के साथ ट्विटर पर एक सेल्फी साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। अरशद (49) ने लिखा, ‘‘शूटिंग खत्म–––चौथी बार और यह सफर अत्यंत उत्साहपूर्ण होता जा रहा है।’’

‘गोलमाल’ सीरीज की यह चौथी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग मुंबई, गोवा, हैदराबाद और ऊटी में की गई है।फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रेयस तलपड़े, परिणीति चोपड़ा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे सितारें भी हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी की यह फिल्म इस दीपावली बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़