कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत और बिगड़ी, डेड अवस्था में है ब्रेन, हार्ट में भी आ रही दिक्कत

Raju Srivastava
ANI
अंकित सिंह । Aug 18 2022 5:09PM

डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर लगे हुए हैं। इन सबके बीच राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया है कि कॉमेडियन का ब्रेन काम नहीं कर रहा है। वहां लगभग डेड स्थिति में है और हार्ट में भी कई दिक्कतें आ रही हैं।

कॉमेडियन एवं जाने-माने एक्टर राजू श्रीवास्तव की तबीयत में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत से एक बार फिर से बिगड़ गई है। अभी भी वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक आज उनकी तबीयत और बिगड़ गई है। उनकी तबीयत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर लगे हुए हैं। इन सबके बीच राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया है कि कॉमेडियन का ब्रेन काम नहीं कर रहा है। वहां लगभग डेड स्थिति में है औ

इसे भी पढ़ें: Raju Srivastava Health Update | राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार

र हार्ट में भी कई दिक्कतें आ रही हैं।

कुल मिलाकर देखें तो राजू श्रीवास्तव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके परिवार को फोन किया था और हर संभव मदद का भरोसा दिया था। श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। गत शुक्रवार को श्रीवास्तव के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर है। परिजनों ने लोगों से ‘‘किसी भी अफवाह अथवा गलत खबर पर ध्यान नहीं देने’’ का भी अनुरोध किया था। 

इसे भी पढ़ें: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के बादशाह रह चुके है राजू श्रीवास्तव, छोटे पर्दे का कहा जाता है अमिताभ बच्चन

श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे। श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़