Raju Srivastava Health Update | राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार

Raju Srivastava
ANI

लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में मामूली सुधार हुआ है और वह अब भी आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनके व्यवसाय प्रबंधक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था।

नयी दिल्ली। लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में मामूली सुधार हुआ है और वह अब भी आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनके व्यवसाय प्रबंधक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद 43 की उम्र में मां बनने वाली है बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर के साथ शेयर की अपने बेबी बंप की तस्वीर

उनके प्रबंधक नयन सोनी ने पीटीआई-से कहा, “राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन पर उपचार का असर हो रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वह अपने शरीर के कुछ हिस्से थोड़ा हिला सकते हैं।” सोनी ने कहा, “वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहेंगे। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़