पाक की तारीफ करने पर अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत

[email protected] । Aug 23 2016 5:45PM

अभिनेत्री से नेता बनी राम्या के खिलाफ अदालत में एक शिकायत दाखिल कर उनके खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य आरोपों को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

सोमवरपेट-बेंगलूरू। अभिनेत्री से नेता बनी राम्या के खिलाफ अदालत में एक शिकायत दाखिल कर उनके खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य आरोपों को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दरअसल राम्या ने टिप्पणी की थी कि ‘‘पाकिस्तान नरक नहीं है’’ और शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे भारतीय देशभक्तों का ‘‘अपमान’’ हुआ है। इस टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर राम्या की काफी आलोचना हुई थी और भाजपा तथा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी टिप्पणी को ‘‘राष्ट्रविरोधी’’ करार दिया था। हालांकि आज बेंगलूरू में राम्या अपनी बात पर कायम रहीं।

शिकायत में अदालत से पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की गयी है कि पूर्व कांग्रेसी सांसद राम्या के खिलाफ भादंसं की धारा 124 (ए) (राजद्रोह), 344 (दस या अधिक दिनों तक गलत तरीके से बंधक बनाना) और 511 (ऐसे अपराध करने का प्रयास करने के लिए दंड जिनमें उम्र कैद या अन्य कारावास की सजा का प्रावधान हो) के तहत मामला दर्ज किया जाए। अधिवक्ता के विठल्ल गौड़ा ने सोमवरपेट के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह शिकायत दाखिल की थी। अदालत ने सोमवार को यह शिकायत स्वीकार कर ली। इस मामले में 27 अगस्त को सुनवाई होगी। शिकायत में गौड़ा ने आरोप लगाया है कि बहुभाषी अभिनेत्री ने पाकिस्तान की तारीफ करके भारत का ‘‘अपमान’’ किया है और लोगों को ‘‘भड़काया’’ है। राम्या हाल ही में युवा सांसदों के दक्षेस प्रतिनिधिमंडल के साथ इस्लामाबाद गई थीं। राम्या ने मांडया में एक सभा में कहा, ‘‘पाकिस्तान नरक नहीं है। वहां के लोग भी बिलकुल हमारे जैसे ही हैं। उन्होंने हमारी खूब आवभगत की।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़