कोरोना पॉजिटिव पाई गई बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर, लपेटे में भाजपा सांसद भी

Kanika Kapoor
अंकित कुमार । Mar 20 2020 3:15PM

कुछ इस तरीके के भी आरोप लग रहे हैं कि वह लंदन से वापसी के समय एयरपोर्ट पर वॉशरूम से छिपकर निकल भागी थीं। एक चैनल से बातचीत में कनिका के पिता ने बताया कि वह लखनऊ में जब से आई है तब से तीन-चार पार्टी में वह शामिल हुई है।

बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्वगायक का कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि उस समय कनिका कपूर की जांच की गई थी लेकिन वह नेगेटिव पाई गई थीं। 4 दिन से उन्हें जुखाम और बुखार था, ऐसे में उनका एक बार फिर से जांच किया गया जिसमें अब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

कुछ इस तरीके के भी आरोप लग रहे हैं कि वह लंदन से वापसी के समय एयरपोर्ट पर वॉशरूम से छिपकर निकल भागी थीं। एक चैनल से बातचीत में कनिका के पिता ने बताया कि वह लखनऊ में जब से आई है तब से तीन-चार पार्टी में वह शामिल हुई है। हालांकि कनिका ने इससे इनकार किया हैय़ कनिका ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ है व्यवहार सही नहीं किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: देश में बन रहे हैं प्रति दिन डेढ़ करोड़ मास्क, सेनेटाइजर की भी कोई कमी नहीं: सरकार

उन्होंने खुद ही मेडिकल ऑफिसर को कॉल करके बुलाया था। जैसे ही यह खबर फैली कि कनिका कपूर पॉजिटिव पाई गई है। उसके बाद उन उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू हो गई है। बड़ी खबर यह आ रही है कि वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह भी उनकी पार्टी में गए थे। दुष्यंत सिंह ने भी अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। उस पार्टी में वसुंधरा राजे भी थीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़